रॉस टेलर ने न्यूजीलैंड को किया आगाह, सिर्फ विराट नहीं, इन 2 बल्लेबाजों से भी रहना सतर्क

न्यूजीलैंड के रॉस टेलर ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को वनडे क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया है. भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड में है. उसे वहां पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत बुधवार (23 जनवरी) से हो रही है. रॉस टेलर ने सीरीज से पहले अपनी टीम को आगाह करते हुए कहा कि भारत के पास कोहली के अलावा भी कई मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं.

रॉस टेलर न्यूजीलैंड के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड की ओर से सबसे अधिक 20 वनडे शतक लगाए हैं. सबसे अधिक रन बनाने के मामले में उनके देश के क्रिकेटरों में सिर्फ स्टीफन फ्लेमिंग (8007) आगे हैं. रॉस टेलर (7714) दूसरे नंबर पर हैं. वे जिस बेहतरीन फॉर्म में हैं, उससे लगता है कि वे भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान ही फ्लेमिंग को पीछे छोड़ सकते हैं.

टेस्ट क्रिकेट में भी 17 शतक लगा चुके रॉस टेलर ने कहा है कि सिर्फ कोहली पर ध्यान देने से कीवी टीम को नुकसान हो सकता है. वेबसाइट स्टफ डॉट को डॉट एनजेड ने टेलर के हवाले से लिखा है, ‘वह (कोहली) शानदार खिलाड़ी हैं. बिना किसी शक के वनडे के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज.’ उन्होंने कहा, ‘कोहली पर नजरें रहना लाजमी है, लेकिन उनके पास दो अच्छे सलामी बल्लेबाज- रोहित शर्मा और शिखर धवन हैं.’

कोहली का बल्ला लगातार रन उगल रहा है. उन्हीं की तरह टेलर भी अच्छी फॉर्म में हैं, खासकर वनडे में. टेलर ने 2018 में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में 281 रन बनाए थे. टेलर ने कहा, ‘मैंने अभी हाल ही में कुछ अंतराष्ट्रीय मैच खेले हैं और मुझे पता है कि टीम में मेरी क्या जिम्मेदारी है.’

रॉस टेलर ने कहा, ‘मैंने अपने खेल पर काम किया है और स्ट्राइक रोटेट करने की कोशिश की. मैं स्पिनरों के खिलाफ अलग-अलग शॉट खेलने से काफी कुछ सीखा हूं. मेरा खेल सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ा है.’ हाल ही में टेलर को उंगली में चोट लग गई थी. इस बल्लेबाज का कहना है कि अब चोट ठीक हो गई है. उन्होंने कहा, ‘अब उंगली ठीक है. सूजन पहले से कम है. टूटी नहीं है, लेकिन लिगामेंट में दर्द है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *