नई दिल्ली। नागरिकता (संशोधन) कानून (CAA) के खिलाफ राजधानी के दरियागंज इलाके में विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने थाने के बाहर एक कार को आग लगा दी. उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए पुलिसबल को पानी की बौछारों का इस्तेमाल करना पड़ा. बवाल के बाद दरियागंज में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
दिल्ली स्थित जामा मस्जिद पर शुक्रवार की नमाज के बाद भारी विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला. इसके बाद कई स्थानों पर निषेधाज्ञा के बावजूद भीड़ इकट्ठा हुई और प्रदर्शन किया. यहां तक कि कुछ महिला प्रदर्शनकारियों को भी प्रदर्शन में देखा गया. इसी भीड़ ने शांतिपूर्ण मार्च निकालने के नाम पर दौरान दिल्ली गेट और दरियागंज इलाके में उपद्रव किया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और डीसीपी थाने के बाहर खड़ी कार को आग लगा दी.
Delhi: Car torched in Daryaganj during protest over #CitizenshipAct
16 मेट्रो स्टेशन बंद
प्रदर्शकारियों के हंगामे को देखते हुए केंद्रीय सचिवालय, चावड़ी बाजार, चांदनी चौक, राजीव चौक, दिल्ली गेट, लाल किला, जामा मस्जिद, खान मार्केट, जनपथ, प्रगति मैदान, मंडी हाउस, जामिया मिलिया इस्लामिया, जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, शिव विहार और जौहरी एन्क्लेव मेट्रो स्टेशनों को फिलहाल बंद कर दिया गया है. इन स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी.
#UPDATE DMRC:Following stations are currently closed:Central Secretariat, Chawri Bazar, Chandni Chowk, Rajiv Chowk, Delhi Gate, Lal Quila, Jama Masjid, Khan Market, Janpath, Pragati Maidan, Mandi House, Jamia Millia Islamia, Jaffrabad, Maujpur-Babarpur, Shiv Vihar, Johri Enclave
रोड ट्रैफिक पर असर
इसके अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने प्रदर्शन के कारण मंडी हाउस से आईटीओ तक सड़क ट्रैफ़िक रोक दिया. वाहन चालकों से गुजारिश है कि इन रास्तों पर जाने से बचें.
Delhi: Heavy security deployed in Daryaganj area due to the ongoing protest against #CitizenshipAct https://twitter.com/ANI/status/1208004273864237057 …
ANI✔@ANI
Delhi: Police uses water cannon on protesters in Daryaganj. #CitizenshipAct
नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ इंडिया गेट, जंतर मंतर, जेएनयू और जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय सहित पूरी दिल्ली में जमकर प्रदर्शन हो रहे हैं.