इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में इनसाइडर-आउटसाइड पर जमकर बहस चल रही है. पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री अब दो खेमे में बंट चुका है. इसी कड़ी में एक नया नाम एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) का भी जुड़ गया है. महिमा चौधरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी फिल्म ‘परदेस’ के निर्देशक सुभाष घई पर बड़े आरोप लगाए हैं. उन्होंने सुभाष घई पर बड़े पैमाने पर बुली करने और ढेर सारी पाबंदियां लगाने का आरोप लगाया है.
महिमा चौधरी ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे सुभाष घई ने तंग किया था. वह मुझे अदालत में भी ले गए और चाहते थे कि मैं अपना पहला शो रद्द कर दूं. यह काफी तनावपूर्ण था. उन्होंने सभी निर्माताओं को संदेश दिया कि किसी को भी मेरे साथ काम नहीं करना चाहिए. यदि आप 1998 या 1999 में ट्रेड गाइड मैगजीन को देखें तो एक विज्ञापन था जो उन्होंने दिया था जिसमें कहा गया था कि यदि कोई मेरे साथ काम करना चाहता है, तो उस व्यक्ति को उनसे संपर्क करना होगा. अन्यथा, यह अनुबंध का उल्लंघन होगा. हालांकि, ऐसा कोई अनुबंध नहीं था जिसमें कहा गया था कि मुझे उनकी अनुमति लेनी होगी.’
अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘सलमान खान, संजय दत्त, डेविड धवन और राजकुमार संतोषी केवल चार लोग थे जो मेरे साथ खड़े थे. उन्होंने मुझे मजबूत बने रहने के लिए कहा. डेविड धवन ने मुझे फोन किया और कहा कि, ‘तुम चिंता मत करो और उसे तुम्हें धमकाने मत दो. इन चार लोगों के अलावा, मुझे किसी और का फोन नहीं आया.’
महिमा चौधरी ने एक अन्य फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा पर भी आरोप लगाया है. महिमा के अनुसार राम गोपाल वर्मा ने ‘सत्या’ फिल्म में उनकी जगह उर्मिला मातोंडकर को ले लिया. उन्होंने कहा, ‘यह मेरी दूसरी फिल्म हो सकती थी. मैंने साइनिंग अमाउंट ले लिया था. यहां तक कि उन्होंने मुझे या मेरे मैनेजर को सच से अवगत नहीं कराया. मुझे ये बात प्रेस से पता चली कि उन्होंने मेरे बिना शूटिंग शुरू कर दी है.’