आलू, प्याज व टमाटर की कीमतों में लगी आग, जानें कब सस्ती होंगी सब्जियां

लॉकडाउन की तुलना में अनलॉक रसोई का बजट बिगाड़ रहा है। सब्जियों के दाम अनलॉक के दौरान बेतहाशा बढ़ रहे हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में आलू 50 रुपये तक पहुंच गया है वहीं टमाटर 80 से 100 रुपये। जबकि, प्याज भी अब रुलाने लगा है। उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक एक दिन पहले आलू 20 से 50, प्याज 12 से 50 और टमाटर 20 से 100 रुपये बिक रहा था।

दिल्ली-एनसीआर का हाल

Vegitables

दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई हिस्सों में जो सब्जियां 20 से 30 रुपये प्रति किलोग्राम बिकते थे, उन्हीं सब्जियों के दाम अब वो शतक लगा रहे हैं। दिल्ली की मंडियों में टमाटर 60 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम तो आलू 40 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है।ब्रोकली  400 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है।

देश के प्रमुख शहरों में आलू, टमाटर और प्याज का रेट

केंद्र आलू प्याज टमाटर
शिमला 50 25 60
ईटानगर 50 50 100
पोर्ट ब्लैर 50 35 60
धारवाड़ 48 25 40
नासिक 45 33 37
मुंबई 43 40 56
तुरा 40 40 100
जबलपुर 37 28 55
चेन्नई 37 22 40
दिल्ली 36 25 54
लुधियाना 35 25 50
रायपुर 35 25 45
दरभंगा 34 24 50
अगरतला 34 28 63
पंचकुला 32 25 50
पटना 32 25 60
भुवनेश्वर 32 24 40
कटक 32 25 50
राउरकेला 32 23 50
कोलकाता 32 25 60
मालदा 32 25 80
खडगपुर 31 24 80
चंडीगढ़ 30 20 35
भोपाल 30 18 50
ग्वालियर 30 13 50
रीवा 30 12 45
सागर 30 15 50
भागलपुर 30 15 40
मुजफ्फरपुर 30 19 52
हिसार 25 18 40
करनाल 25 20 45
गुड़गांव 25 20 50
श्रीनगर. 25 30 40
इंदौर 25 20 55
पूर्णिया 25 15 80
सिलिगुड़ी 20 20 45
अधिकतम मूल्य 50 50 100
न्यूनतम मूल्य 20 12 20
मॉडल मूल्य 30 25 40

स्रोत:-  राज्य नागरिक आपूर्ति विभाग
नोट:- विभिन्न केन्द्रों पर किसी वस्तु की कीमतों में अंतर आंशिक रूप से उसकी किस्म में अंतर होने के कारण है।

सितंबर से काबू में होंगे दाम

लॉकडाउन खुलने के बाद से ही सब्जियों के दामों में लगातार तेजी आ रही है। मार्च से लेकर जुलाई के शुरुआत तक सब्जियों के दाम सामान्य थे, लेकिन जुलाई के दूसरे सप्ताह से सब्जियों के दामों में तेजी आनी शुरू हो गई है। अब हर सप्ताह सब्जियों के दाम बढ़ते जा रहे हैं, जिससे लोगों के घर का बजट बिगड़ रहा है। आजादपुर सब्जी मंडी के अध्यक्ष और ट्रेडर राजेंद्र शर्मा कहते हैं, ‘ बरसात के समय में अक्सर मंडियों में सब्जियों की सप्लाई कम हो जाती है। इससे सब्जियों की कीमतें एक दम से बढ़ जाती हैं, लेकिन सितंबर से लेकर मार्च तक स्थिति सामान्य रहती है। यह कोई नई बात नहीं है 10 सितंबर से सब्जियां सस्ती होनी शुरू हो जाएंगी।”