नई दिल्ली। नई दिल्ली में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 10,665 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब संक्रमण दर 11.88% पर पहुंच गई है. इस जानलेवा वायरस से 8 मौत भी हुई हैं. प्रदेश में अब कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या 23,307 हो गई है.
बुधवार को जारी हुए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में 10,665 नए मामले दर्ज हुए. पिछले 24 घंटों में लगभग ये दोगुने नए मामले हैं. मंगलवार को 5481 नए मामले सामने आए थे. इससे पहले 12 मई 2021 को कोविड के एक दिन में सबसे ज्यादा केस सामने आए थे.
वहीं, पिछले 24 घंटों में 8 मौतें हुई हैं, जो कि 7 महीने बाद सबसे ज्यादा हैं. इससे पहले 26 जून 2021 को 9 मौत हुई थीं.