भारत और पाकिस्तान की वर्ल्ड कप 2023 में 14 अक्टूबर को भिड़ंत होगी। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें एक लाख से अधिक दर्शक मैच देख सकते हैं। दोनों टीमों की इस भिड़ंत पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस, एक्सपर्ट और पूर्व क्रिकेटर्स की नजरें हैं। हाई-वोल्टेज मैच को लेकर अभी से जमकर चर्चा हो रही है। बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर अतहर अली खान को वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टक्कर का बेसब्री से इंतजार है। उन्होंने साथ ही भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि युवाओं को कोहली से सेल्फ डिसिप्लिन और फिटनेस की सीख लेनी चाहिए।
अतहर से जब रेवस्पोर्ट्ज पर बातचीत के दौरान पूछा गया कि भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर आप कितने उत्साहित हैं तो उन्होंने कहा, ”हा हा हा! हर कोई है। सिर्फ मैं ही उत्साहित नहीं हूं। पारी की शुरुआत में रोहित शर्मा बनाम शाहीन अफरीदी की कल्पना करें। विराट कोहली बनाम नसीन शाह की टक्कर। पाकिस्तान के पास तगड़ा फास्ट बॉलिंग लाइनअप है और एक लाख दर्शकों के सामने जबरदस्त नजारा होग, जिसे पूरी दुनिया देखेगी। हालांकि, यह दुखद है कि खेल और राजनीति का घालमेल हो जाता लेकिन इस तरह के मैच स्पोर्ट के लिए अच्छे हैं।’ भारत पहली बार पूरे वनडे वर्लड कप की अकेले मेजबानी करने जा रहा है। भारत ने साल 2011 में वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी की थी और एमएस धोनी की अगुवाई में टीम चैंपियन बनी थी। अतहर का मानना है कि टीम इंडिया आगामी वर्ल्ड कप में मजबूत दावेदार है।
उन्होंने कहा, ”भारत एक बेहतरीन टीम है। मुझे नहीं पता कि भारतीय मीडिया कभी-कभी खिलाड़ियों को लेकर इतना कठोर रुख क्यों अपना लेता है। शीर्ष क्रम में रोहित शर्मा और शुभमन गिल एक ड्रीम ओपनिंग जोड़ी है। दोनों मैच विजेता हैं और फिर आपके पास विराट कोहली जैसा चैंपियन है। अगर आप कोहली को विकेटों के बीच दौड़ते हुए देखें तो आपको पता चल जाएगा कि वह क्यों खास हैं। हर युवा को उनसे सेल्फ डिसिप्लिन और फिटनेस की सीख लेनी चाहिए। उन्होंने सब कुछ हासिल कर लिया है और फिर भी भूख बाकी है। यही एक सच्चे महान खिलाड़ी की पहचान है। हममें से हर कोई इस बात से सहमत होगा कि वह मुश्किल दौर से गुजरे हैं। लेकिन फिर उन्होंने दमदार वापसी की। यही मायने रखता है, है कि नहीं? पूरे क्रिकेट वर्ल्ड को विराट कोहली ने बेशुमार खुशियां दी हैं और इसीलिए मैं कहता हूं कि वह एक रियल क्लास एक्ट है।”