हमीरपुर/लखनऊ। यूपी के हमीरपुर में स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक के बिगड़े बोल का वीडियो वायरल हुआ है। दरअसल सरकारी चिकित्सक के खिलाफ शिकायत की जांच करने स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक विजयपति द्विवेदी हमीरपुर पहुंचे थे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने विवादित बयान दे डाला। अपर निदेशक ने कहा, भगवान राम सुषेण वैद्य को जबरदस्ती हनुमान जैसे देव गुंडा को भेजके मंगवा लिए थे। भगवान हनुमान को गुंडा बताने वाले अपर निदेशक के बयान का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया और वायरल कर दिया। वायरल वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो का ‘हिन्दुस्तान’ पुष्टि नहीं करता है।
#Watch: यूपी के अपर निदेशक स्वास्थ्य के बिगड़े बोल का वीडियो वायरल हुआ है। अपर निदेशक सरकारी डॉक्टर की जांच करने हमीरपुर पहुंचे थे। बातचीत के दौरान उन्होंने भगवान हनुमान को लेकर विवादित बयान दे डाला।#UttarPradesh #Hamirpur #Viralvideo pic.twitter.com/0oQyUnnCO5
— Hindustan (@Live_Hindustan) August 27, 2023
गलत बयानबाजी पर अपर निदेशक ने मांगी माफी
भगवान हनुमान को लेकर अपशब्द कहे जाने का वीडियो वायरल हुआ तो चित्रकूट मंडल के अपर निदेशक स्वास्थ्य वीपी द्विवेदी ने सफाई दी। उन्होंने कहा, उद्देश्य हनुमान जी को गलत कहना नहीं था। गलती से शब्द निकल गया। उसके लिए क्षमा चाहते हैं। कुछ लोगों इलाज को लेकर डॉक्टरों पर अनर्गल आरोप लगा रहे थे। उन लोगों को सिर्फ समझा रहे थे। गलती से शब्द निकल गया था।