विश्व कप में 11 मैच खेल चुके हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया, इस बार 9 जून को है मुकाबला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 12 से 18 जनवरी के बीच खेली जा रही है. इस सीरीज में टीम इंडिया का पलड़ा भारी बताया जा रहा है. इसके सीरीज के बाद मार्च के महीने में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को दौरा करेगी जहां दोनों देशों के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद टीम इंडिया सीधे वर्ल्ड कप खेलीगी जहां दोनों टीमें 9 जून को एक दूसरे से मुकाबला करेंगी.

वर्ल्ड कप से पहले इतने मैच क्या टीम इंडिया के लिए मददगार साबित हो पाएंगे यह सवाल उठना लाजमी है. वैसे देखा जाए तो अभी तक दोनों ही टीमें 1983 से लेकर अब तक 11 बार एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं जिसमें वेस्टइंडीज में हुए साल 2007 के विश्व कप में दोनों का आमना सामना नहीं हो पाया है. इसके अलावा 8 विश्व कप में दोनों टीमों के बीच मुकाबले हो चुके हैं, जिनमें से चार बार यानि साल 1983, 1987, और 2003 में हुए विश्व कप में दोनों टीमों का मुकाबला दो बार हो चुका है. इसके अलावा 1991, 1996, 1999, 2011, 2015 विश्व कप में दोनों टीमें के बीच एक-एक मैच ही हुआ था.

ऑस्ट्रेलिया रही है अब तक हावी
विश्व कप में टीम जीत के लिहाज से बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा ज्यादा भारी रहा है. 11 मैचों में केवल तीन मैच ही टीम इंडिया के नाम हो सके हैं जबकि 8 मैचों में ऑस्ट्रेलिया विजयी रही है. इन तीन जीत में से सबसे पहले टीम इंडिया ने 1982 में ही इंग्लैंड, 1987 में दिल्ली में और 2011 में अहमदाबाद में जीत हासिल की थी. इंग्लैंड में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 118 रन से, 1987 में दिल्ली में 56 रन से और 2011 में अहमदाबाद में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी.

इसके अलावा टीम इंडिया कभी ऑस्ट्रेलिया से विश्व कप सेमीफाइनल में और फाइनल में नहीं हरा पाई है. दोनों टीमें साल 2015 के विश्व कप के सेमीफाइनल में टकराई थीं जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में भारत को 95 रन से हराया था. उससे पहले दक्षिण अफ्रीका में हुए 2003 विश्प कप में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 125 रनों से जीत हासिल की थी.

ज्यादातर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है
दोनों टीमों के बीच हुए 11 मैचों में केवल दो बार ऐसा हुआ है जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम हारी है. इनमें  से एक बार टीम इंडिया (2011) और एक बार ऑस्ट्रेलिया (2003) ने मैच जीता है. इसके अलावा 9 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ही जीती है. इनमें से दो बार भारत और बाकी 7 बार ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीता है.

ओवल में है इस बार मैच, पिछली बार यह हुआ था हाल
ओवल में दोनों टीमों के बीच 1999 के विश्व कप में मैच हुआ था इसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी कर टीम इंडिया को 77 रनों से मात दी थी. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टॉस जीत कर पहले फिल्डिंग करने का फैसला लिया था. इस मैच में 283 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया के अजय जडेजा ने नाबाद शतक लगाया था जबकि केवल रॉबिन सिंह 75 रनों की पारी खेल सके थे. बाकी पूरी भारतीय टीम में से कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी न छू सका था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *