INDvsAUS: टीम इंडिया ने एडिलेड में दर्ज की 20 साल की सबसे बड़ी जीत

भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में छह विके से शानदार जीत दर्ज की. उसने इस जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज में वापसी कर ली. इतना ही नहीं भारत ने इस जीत से एडिलेड में अपना शानदार रिकॉर्ड बरकरार रखा है. यह एडिलेड में खेले गए वनडे मुकाबलों में भारत की नौवीं जीत है. भारत ने यहां 15 वनडे मैच खेले हैं. ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख मैदानों में एडिलेड ओवल अकेला ऐसा है, जहां जीत-हार का आंकड़ा भारत के पक्ष (60.71% जीत) में है.

दूसरा सबसे बड़ा टारगेट हासिल किया 
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 299 रन का लक्ष्य दिया था. इस मैच से पहले एडिलेड ओवल के इतिहास में सिर्फ एक बार ही 299 या इससे बड़ा लक्ष्य हासिल किया जा सका था. यह रिकॉर्ड लक्ष्य 1999 में श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ हासिल किया था. तब उसने 202 रन के लक्ष्य के जवाब में 9 विकेट पर 303 रन बनाकर मैच जीता था. उस मैच के बाद यह पहला मौका है, जब किसी टीम ने यहां 290 से बड़े लक्ष्य का हासिल किया है.  इस तरह भारत ने एडिलेड में लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 साल की सबसे बड़ी जीत दर्ज की.

10 साल और 5 मैच से अजेय
भारतीय टीम एडिलेड के मैदान पर 10 साल और पांच मैच से अजेय है. वह यहां आखिरी बार 17 फरवरी को 2008 में हारा था. इसके बाद उसने यहां पांच मैच खेले. इनमें से चार में उसे जीत मिली और एक मैच टाई रहा. भारत ने यहां 19 फरवरी 2008 को श्रीलंका को हराया. फिर 2012 में ऑस्ट्रेलिया और 2015 में पाकिस्तान को मात दी. साल 2012 में भारत और श्रीलंका का मैच टाई रहा था. अब उसने मंगलवार (15 जनवरी) को ऑस्ट्रेलिया को फिर हरा दिया है.

10 में से दो बार 300+ भारत ने बनाया 
एडिलेड ओवल के मैदान पर 10 बार 300 या इससे बड़ा स्कोर बना है. भारत ने दो बार ऐसा किया है. उसने पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ 2015 में 7 विकेट पर 300 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने यहां तीन बार 300 का आंकड़ा पार किया है. इस मैदान का सर्वोच्च स्कोर ऑस्ट्रेलिया (369/7) के ही नाम है. पाकिस्तान भी यहां दो बार 300 से बड़े स्कोर बना चुका है. वेस्टइंडीज, श्रीलंका और इंग्लैंड की टीमें एक-एक बार ऐसा कर चुकी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *