INDvsNZ: न्यूजीलैंड की टीम में सैंटनर, लाथम, ग्रैंडहोम की वापसी, 23 से भारत से खेलेगा सीरीज

न्यूजीलैंड ने भारत के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में तीन खिलाड़ियों मिचेल सैंटनर, टॉम लाथम और कॉलिन डि ग्रैंडहोम की वापसी हुई है. दोनों टीमों के बीच 23 जनवरी से पांच वनडे मैचों की सीरीज (India vs New Zealand) खेली जाएगी. इसके बाद दोनों टीमें तीन टी20 मैच भी खेलेंगे. भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज खेल रही है. उसे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना आखिरी मैच शुक्रवार (18 जनवरी) को खेलना है.

न्यूजीलैंड की टीम पिछले कुछ महीनों से बेहतरीन फॉर्म में है. उसने हाल में पाकिस्तान को वनडे सीरीज में 3-0 से हराया था. इतना ही नहीं वह पाकिस्तान और श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में भी हरा चुका है. ऐसे में माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड और भारत के बीच वनडे सीरीज में रोमांचक हो सकती है.

न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को हराने वाली अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. उसने बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर को टीम में बुलाया है. सैंटनर निचलेक्रम में अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. मिचेल सैंटनर 10 महीने बाद वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं. उन्हें घुटने की सर्जरी के कारण मैदान से दूर रहना पड़ा.

बल्लेबाज टॉम लाथम और ऑलराउंडर कॉलिन डि ग्रैंडहोम की भी टीम में वापसी हुई है. इन दोनों को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान रेस्ट दिया गया था. ऑलराउंडर जेम्स नीशाम और लेग स्पिनर टॉड एस्टल को टीम में शामिल नहीं किया गया है. ये दोनों खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे.

भारत का न्यूजीलैंड दौरा (वनडे-टी20 सीरीज)
तारीख  मैच स्थान
23 जनवरी पहला वनडे नेपियर
26 जनवरी दूसरा वनडे माउंट मोउनगुई
28 जनवरी तीसरा वनडे माउंट मोउनगुई
31 जनवरी चौथा वनडे हैमिल्टन
3 फरवरी पांचवां वनडे वेलिंगटन
6 फरवरी पहला टी20 वेलिंगटन
8 फरवरी दूसरा टी20 ऑकलैंड
10 फरवरी तीसरा टी20  हैमिल्टन

न्यूजीलैंड की टीम: केन विलियम्सन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रेसवेल, रॉस टेलर, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, कॉलिन मुनरो, हेनरी निकोल्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी.

भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, शुभमन गिल, एमएस धोनी, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, मोहम्मद शमी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *