पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से दिल्ली के बीच शुरू हुई शानदार ट्रेन, देखें नया लुक

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का कायाकल्प किया गया है. इस ट्रेन से सफर करना अब और ज्यादा सुखद होगा. यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन में कई बदलाव किए गए हैं. इस ट्रेन के एसी बोगी को ज्यादा खूबसूरत और आरामदायक बनाया गया है. आज से बदले रूप में ट्रेन का संचालन किया गया है.

दिल्ली से वाराणसी पहुंचने के बीच यह ट्रेन प्रतापगढ़, रायबरेली, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद होकर गुजरती है और यहां ठहरती भी है. यह इस रूट की VIP ट्रेन है जो 16.15 घंटे में सफर को पूरा करती है. सहयोगी वेबसाइट ज़ीबिज़ के मुताबिक, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी कोच में बड़ा बदलाव किया गया है.

कोच के अंदर की दीवारों पर वाराणसी के घाटों की तस्वीरें लगाई गई हैं. इंटीरियर को काफी खूबसूरत बनाया गया है. इस ट्रेन के शौचालय में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. शौचालय को विनायल रैपिंग के जरिए सजाने के साथ ही उसके इंटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं.

जब से पीयूष गोयल रेलमंत्री बने हैं तब से उनकी कोशिश रेलवे की खूबसूरती और चमक को वापस लाने की है. इसलिए ज्यादातर ट्रेन का मॉडर्नाइजेशन किया जा रहा है. इसके अलावा स्टेशनों को भी साफ सुथरा और ज्यादा खूबसूरत बनाने पर जोर दिया जा रहा है. अभी भी कई रूट पर इलेक्ट्रीफिकेशन का काम नहीं हुआ है. उनकी कोशिश इस लक्ष्य को जल्द से जल्द पाना है.

हाल ही में तिरुपति बालाजी स्टेशन पर तीर्थयात्रियों के लिए अतिथि लांज की तस्वीर उन्होंने ट्विटर पर शेयर की थी. बहुत जल्द इसे पैसेंजर्स के लिए खोला जाएगा. उन्होंन तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि यह रेलवे स्टेशन है या पांच सितारा होटल.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *