जकार्ता। अठारहवें एशियाई खेलों में 65 किलो फ्रीस्टाइल कुश्ती में पीला तमगा जीतकर भारत को पहला स्वर्ण दिलाने वाले बजरंग पूनिया ने अपना पदक दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित किया. वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद 16 अगस्त को निधन हो गया था. पूनिया ने कहा, “मैं यह स्वर्ण पदक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित करता हूं जिनका हाल ही में निधन हुआ है.”
#AsianGames का गोल्ड मैडल मैं स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित करता हूँ । नमन pic.twitter.com/E28fQcKx2g
— Bajrang Punia (@BajrangPunia) August 19, 2018
उन्होंने इस पदक का श्रेय अपने मेंटर योगेश्वर दत्त को भी दिया जिन्होंने 2014 में यह कारनामा किया था. उन्होंने कहा, “योगी भाई ने मुझसे कहा कि मैने 2014 में यह किया था और अब तुम्हे करना है. जब उन्होंने जीता था तब उससे पहले के पदक में और उनके पदक में काफी साल का अंतर था. मैं जीत की परंपरा कायम रखना चाहता था.”
I gave my best and won the Gold. I am happy that I could do in 2018 what Yogi bhai (Yogeshwar Dutt) did in 2014. The blessings of people are with me so everything is going well: Bajrang Punia, gold medal winner in Men’s 65kg freestyle wrestling #AsianGames2018 pic.twitter.com/2T2el13tsr
— ANI (@ANI) August 19, 2018
उन्होंने जीत के बाद कहा, “यह मेरे लिए सबसे बड़ा पदक है. यहां जीतने पर आप टोक्योओलंपिक के दावेदार बन जाते हैं. मेरी नजरें ओलंपिक पर है और मैं उसी की तैयारी कर रहा हूं. मैं विश्व चैम्पियनशिप में भी इस प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करूंगा.”
उन्होंने कहा, “एशियाड में भारत ने कुश्ती में ज्यादा स्वर्ण नहीं जीते हैं. यह मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है. योगेश्वर और राजिंदर सिंह के बाद एक साल में दो स्वर्ण (राष्ट्रमंडल और एशियाड) जीतने वाला मैं तीसरा पहलवान हूं और मुझे इस पर गर्व है.”
उधर, हरियाणा सरकार ने इंडोनेशिया के जकार्ता में खेले जा रहे 18वें एशियाई खेलों के पहले दिन रविवार को स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया को तीन करोड़ रुपये पुरस्कार राशि देने की घोषणा की है.