LIVE: देहरादून में बेटी ने शहीद पिता को दी सलामी, देशभर में दी जा रही शहीदों को श्रद्धांजलि

नई दिल्‍ली। जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के 40 जवानों को आज देशभर में अंतिम विदाई दी जा रही है. शहीद जवानों के पार्थिव शवों को शुक्रवार को कश्‍मीर से दिल्‍ली लाया गया था. यहांप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्‍य मंत्रियों और नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी. इसके बाद शहीदों के शव उनके घर भेजे जा रहे हैं. पीएम मोदी ने बीजेपी के सभी मंत्र‍ियों और सांसदों को निर्देश दिया है कि वह अपने-अपने राज्‍यों में इन जवानों के अंतिम संस्‍कार के समय वहां पर मौजूद रहें. पुलवामा हमले में शहीद होने वाले जवानों में से सर्वाधिक जवान उत्‍तर प्रदेश के हैं. इनकी संख्‍या 12 है.

सीआरपीएफ ने शहीदों को दी twitter पर दी श्रद्धांजलि. फोटो CRPF twitter 

यूपी के आगरा, शामली, उन्‍नाव, चंदौली के रहने वाले शहीद जवानों के पार्थिव शरीर उनके घर पहुंच चुके हैं. देहरादून में शहीद जवान मोहन लाल का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा. इस पर उनकी बेटी ने दी पिता को सलामी दी. आगरा में कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहरई गांव पहुंचकर शहीद कौशल कुमार रावत को श्रद्धांजलि दी.

मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की. फोटो ANI

साथ ही मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री का कहना है कि बहुत दुख की घड़ी है और दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. सरकार शहीदों के परिजनों को 25-25 लाख रुपए की आर्थिक मदद दे रही है. साथ ही शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी.

वाराणसी में शहीद रमेश यादव का पार्थिव शरीर गांव पहुंचने पर उमड़ा जनसैलाब. फोटो ANI

वाराणसी के रहने वाले सीआरपीएफ के शहीद जवान रमेश यादव का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंच गया है. मैनपुरी के रहने वाले शहीद सीआरपीएफ जवान रामवकील का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंच गया है. यहां बड़ी संख्‍या में लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं.

राजस्‍थान के जयपुर के रहने वाले शहीद सीआरपीएफ जवान रोहिताश लांबा का पार्थिव शरीर भी उनके घर पहुंचा है. फोटो ANI

देहरादून के भी शहीद जवान का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंच गया है. राजस्‍थान के जयपुर के रहने वाले शहीद सीआरपीएफ जवान रोहिताश लांबा का पार्थिव शरीर भी उनके घर पहुंचा है. वहीं राजस्‍थान के 5 जवान, पंजाब के 4 जवान, ओडिशा के 2 जवान, महाराष्‍ट्र के 2 जवान, उत्‍तराखंड के 2 जवान और बिहार के 2 भी शहीद हुए हैं. इनके अलावा अन्‍य राज्‍यों के जवान भी इसमें शामिल हैं.

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में शहीदों को श्रद्धांजलि दी. फोटो ANI

सीआरपीएफ के दो शहीद जवानों कांस्‍टेबल रतन कुमार ठाकुर और हेड कांस्‍टेबल संजय कुमार सिन्‍हा को भी अंतिम विदाई दी गई. बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्‍वी यादव ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

शुक्रवार को पीएम मोदी ने शहीदों को दिल्‍ली में दी श्रद्धांजलि. फोटो PTI

पीएम मोदी ने शुक्रवार को पालम एयरपोर्ट पर पहुंचकर शहीदों को को श्रद्धांजलि दी थी. वायु सेना के सी-17 विमान से पार्थिव शरीर लाए गए थे. प्रधानमंत्री ने पुष्‍पचक्र अर्प‍ित करने के बाद सभी पा‍र्थ‍िव शरीर के आसपास चक्‍कर लगाया था. सैन्‍य अफसरों के अलावा कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए पीएम मोदी के अलावा रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी पालम एयरपोर्ट पहुंचे.

आईडी से हुई शहीद जवानों की पहचान
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के सभी 40 जवानों की पहचान उनके आधार कार्ड, आईडी कार्ड तथा कुछ अन्य सामानों के जरिए ही हो पाई. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि भीषण विस्फोट से जवानों से शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गए थे, इसलिए उनकी शिनाख्त करना मुश्किल काम था. इन शहीदों की पहचान आधार कार्ड, बल के आईडी कार्ड, पैन कार्ड अथवा उनकी जेबों या बैगों में रखे छुट्टी के आवेदनों से की जा सकी. वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि कुछ शवों की शिनाख्त कलाइयों में बंधी घड़ियों अथवा उनके पर्स से हुई. ये सामान उनके सहयोगी ने पहचाने थे.

पुलवामा में हुआ था हमला. फाइल फोटो

पुलवामा आतंकी हमले पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में लगातार छापेमारी जारी है. 6 लोगों को सिंबू नबल और लारू क्षेत्र से जबकि एक व्यक्ति को रामू गांव से हिरासत में लिया गया है. ये कार्रवाई राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के जांचकर्ताओं की टीम के जम्मू-कश्मीर में पहुंचने के बाद की गई. एनआईए की टीम जम्मू-कश्मीर की पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही है. राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के विशेषज्ञों की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *