INDvAUS 2nd ODI LIVE: ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू, फिंच और ख्वाजा ओपनिंग करने उतरे

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने मंगलवार को विदर्भ क्रिकेट संघ (VCA) स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारत को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया और निर्धारित 48.2 ओवरों में 250 रनों पर ढेर कर दिया. भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 116 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 120 गेंदों का सामना किया और 10 चौके मारे. उनके बाद विजय शंकर ने 46 रनों की पारी खेली जिसके लिए उन्होंने 41 गेंदों का सामना किया और पांच चौके और एक छक्का मारा. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने चार विकेट लिए. एडम जैम्पा को दो विकेट मिले. नाथन कोल्टर नाइल, ग्लैन मैक्सवेल और नाथन लॉयन को एक-एक विकेट मिला. पहले मैच में रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की कोशिश ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भी अपनी बढ़त को दोगुना करने की होगी. वहीं लय हासिल करने की जुगत में लगी ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की वनडे सीरीज में बराबरी का हर संभव प्रयास करेगी.

गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पहले ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 8 रन दिए. ऑस्ट्रेलिया: 8/0 (ओवर 1)

ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू. कप्तान एरॉन फिंच और बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ओपनिंग करने उतरे. ऑस्ट्रेलिया: 0/0 (ओवर 0)

भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह के विकेट के साथ ही 250 रन पर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 251 रन बनाने होंगे. भारत: 250 (ओवर 48.2)

116 रन की शानदार पारी खेलकर विराट कोहली आउट. पैट कमिंस की गेंद पर भारतीय कप्तान ने स्टोइनिस को कैच थमा दिया. भारत: 248/8 (ओवर 47.1)

पैट कमिंस की गेंद पर रविंद्र जडेजा फील्डर उस्मान ख्वाजा को कैच देकर आउट हुए. भारत: 238/7 (ओवर 45.5)

विराट कोहली का इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में 40वां शतक पूरा. कोल्टर-नाइल की गेंद पर कोहली ने यह उपलब्धि हासिल की. भारत: 225/6 (ओवर 43.1)

89 रन बनाकर खेल रहे कप्तान कोहली शतक के करीब पहुंच गए हैं. उन्होंने जडेजा के साथ 37 रन की साझेदारी कर ली है. भारत: 209/6 (ओवर 41)

भारतीय टीम ने अपनी पारी में 200 रन पूरे किए. भारत: 200/6 (ओवर 38.4)

टीम इंडिया दूसरे वनडे में 6 विकेट के नुकसान पर 35 ओवर खेल चुकी है. कोहली (75) और जडेजा (4) बनाकर खेल रहे हैं. भारत: 181/6 (ओवर 35)

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज एडम जैम्पा ने लगातार दूसरी गेंद पर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को आउट किया. धोनी के बल्ले से लगी गेंद को उस्मान ख्वाजा ने कैच कर लिया.   भारत: 171/6 (ओवर 32.3)

जैम्पा की गेंद पर केदार जाधव ने एरॉन फिंच को कैच थमा दिया. भारत: 171/5 (ओवर 32.2)

एडम जैम्पा की गेंद पर विराट कोहली ने स्ट्रेट शॉट मारा तो गेंद सामने के विकेट में जा लगी, जिससे विजय शंकर रन आउट हो गए. भारत: 156/4 (ओवर 28.5)

सौ रन बनाने से पहले ही 3 वकेट गंवाकर लड़खड़ा चुकी टीम इंडिया की पारी विराट कोहली और विजय शंकर ने संभाली ली. दोनों 50 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप कर चुके हैं. भारत: 127/3 (ओवर 26)

टीम इंडिया के बल्लेबाजों 25 ओवर का मैच खेल चुके हैं. कोहली और शंकर क्रीज पर डटे हैं. भारत: 124/3 (ओवर 25)

कप्तान विराट कोहली का वनडे मैच में 50वां अर्धशतक पूरा हुआ. 24वें ओवर में कोल्टर-नाइल की गेंद पर उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. भारत: 120/3 (ओवर 24.3)

भारतीय टीम ने 20 ओवर तक 97 रन का स्कोर बनाया. भारत: 97/3 (ओवर 20)

नाथन लॉयन की गेंद पर अंबाती रायडू एलबीडब्ल्यू आउट हुए. 18 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे. उनकी जगह विजय शंकर क्रीज पर आए. भारत: 75/3 (ओवर 16.6)

अंबाती रायडू और विराट कोहली क्रीज पर हैं. भारत: 39/2 (ओवर 10)

ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर शिखर धवन 21 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट करार दिए गए.भारत: 38/2 (ओवर 8.3)

पांच ओवर में एक विकेट के नुकसान पर भारतीय टीम का स्कोर 24 रन. भारत: 24/1 (ओवर 5)

कोल्टर-नाइल की गेंद पर बल्लेबाज धवन ने चौका मारकर खाता खोला. भारत: 5/1 (ओवर 1.1)

रोहित के आउट होने पर कप्तान विराट कोहली आए. धवन और कोहली क्रीज पर खेल रहे हैं. भारत: 0/1 (ओवर 1)

भारत ओपनर रोहित शर्मा पहले ओवर की आखिरी गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए. पैट कमिंस की गेंद पर शर्मा ने जैम्पा को कैच थमा दिया. भारत: 0/1 (ओवर 0.6)

गेंदबाज पैट कमिंस ने पहला ओवर फेंक रहे हैं. भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग करने उतरे. भारत: 0/0 (ओवर 0)

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे पांच मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

Embedded video

BCCI

@BCCI

Australian Captain calls it right at the toss and elects to bowl first in the 2nd ODI at Nagpur

Updates – http://www.bcci.tv/india-v-australia-2019/match/04 

132 people are talking about this

हैदराबाद में खेले गए पहले मैच को जीतते हुए भारत ने 1-0 की बढ़त ले ली है. यहां भारत अपनी बढ़त को दोगुना करना चाहेगा. ऑस्ट्रेलिया भी वापसी की पूरी कोशिश करेगी.

भारत ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किए हैं. ऑस्ट्रेलिया जरूर दो बदलावों के साथ उतरी है. शॉन मार्श और नाथन लॉयन को टीम में मौका मिला है. एश्टन टर्नर और जेसन बेहरेनडॉर्फ को बाहर जाना पड़ा है.

दोनों टीमें:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, अंबाती रायडू, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सेवल, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *