सीमा पर भारत ने दिया ऐसा जवाब, झेल नहीं पाया PAK, उल्टा किया झंडा

नई दिल्ली। एयर स्ट्राइक का वार झेलने के बाद भी पाकिस्तान पुरानी हरकत पर कायम है. जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान ने बेवजह फायरिंग शुरू कर दी. इसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया. भारतीय सेना ने इस तरह जवाब दिया कि अखनूर सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों ने अपने देश का झंडा उल्टाकर भारतीय सैनिकों को त्राहिमाम संदेश भेजा.

इंडियन आर्मी ने अखनूर स्थित पाकिस्तान के इस तबाह पोस्ट का वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में पाकिस्तान की पोस्ट तहस-नहस दिखाई दे रही है. इस पोस्ट के आस-पास कोई नहीं दिखाई दे रहा है, पोस्ट के आस-पास की मिट्टी धंसी हुई और वहां सिर्फ झंडा दिखाई दे रहा है.आर्मी सूत्रों का कहना है कि उल्टा झंडा दिखाकर संदेश देना इस बात का सूचक है कि सामने वाला गंभीर संकट में है और जल्द से जल्द शांति चाहता है.

पुंछ में जवान शहीद

इधर जम्मू कश्मीर के पूंछ सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन में सेना का एक जवान शहीद हो गया. पुंछ सेक्टर में बीती रात को पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई थी. इस फायरिंग की चपेट में राजस्थान के रहने वाले जवान हरी वाकर आ गए. इलाज के लिए उन्हेंआर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई. सेना के अधिकारियों ने बताया कि हरि वाकर को सुबह करीब 4 बजे गोली लगी, इसके बाद उन्हें तुरंत मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.

जम्मू-कश्मीर के नौसेरा सेक्टर में भी रविवार (24 मार्च) को पाकिस्तान ने फायरिंग की है. जम्मू कश्मीर के राजौरी में 11 बजकर 50 मिनट पर पाकिस्तान ने बिना किसी कारण के फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पाकिस्तान की ओर से मोर्टार और गोले दागे गए. इंडियन आर्मी नेपाकिस्तान की इस हिमाकत का भरपूर जवाब दिया. इस वक्त जम्मू कश्मीर में अतंररराष्ट्रीय सीमा पर हालात तनावपूर्ण हैं. इंडियन आर्मी के जवान अपने मोर्चे पर पूरी सावधानी के साथ तैनात हैं.

4 दिन में दो जवान शहीद

होली के दिन भी पाकिस्तान की ओर से बेवजह फायरिंग में सेना का एक जवान शहीद हो गए थे. जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तानी जवानों ने फायरिंग की थी जिसमें एक भारतीय सेना का जवान राइफलमैन यशपॉल शहीद हो गए थे. 4 दिन में पाकिस्तानकी ओर से फायरिंग में 2 भारतीय जवान शहीद हो गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *