ईडी की चार्जशीट डकोसला नहीं, इसमें RG, AP का जिक्र, कांग्रेस बताए ये कौन: अरुण जेटली

नई दिल्‍ली। केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने अगस्‍टा वेस्‍टलैंड मामले में ईडी के चार्जशीट का हवाला देते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. उन्‍होंने कहा, ईडी की चार्जशीट चुनावी डकोसला नहीं है.  इसमें RG, AP और FAM का जिक्र है. इस चार्जशीट में कई अहम खुलासे किए गए हैं. मिशेल के इस खुलासे पर कांग्रेस जवाब दे. वह इस तरह खामोश नहीं बैठ सकती. अरुण जेटली ने कहा, राइट टू साइलेंस का अधिकार कोर्ट में आरोपी को मिलता है. उस शख्‍स को ये अधिकार नहीं मिलता, जो देश के प्रधानमंत्री बनने के सपने देखता है.

अरुण जेटली ने कहा, ऐसे कैसे होता है कि जब भी कोई डिफेंस डील को लेकर विवाद उठता है, उससे संबंधित सबूतों में कांग्रेस के पहले परिवार के लोगों के नाम सामने आने लगते हैं. RG कौन हैं, AP और FAM कौन हैं. क्‍या ये किसी कहानी के किरदार हैं. कौन था जो डील को प्रभावित कर रहा था.

1999 में एनडीए सरकार ने 8 हेलिकॉप्‍टर खरीदने को मंजूरी दी.

2014 में यूपीए सरकार ने डील रद्द की

2016 में इटली की कोर्ट में साबित हुआ कि अगस्‍ता वेस्‍टलैंड मामले में घोटाला हुआ है.

जून 2016 में ईडी ने चार्जशीट दाखिल की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *