नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लाल कृष्ण आडवाणी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है. सुषमा स्वराज नेइस राहुल गांधी के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि आडवाणी जी हमारे पिता तुल्य हैं. कृपया भाषा की मर्यादा रखने की कोशिश करें. कल महाराष्ट्र के चंद्रपुर की रैली में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर लाल कृष्ण आडवाणी को लेकर निशाना साधा था.
सुषमा स्वराज ने क्या ट्वीट किया है?
सुषमा स्वराज ने राहुल गांधी को भाषा की मर्यादा रखने की नसीहत देते हुए ट्विटर पर लिखा है, ‘’राहुल जी. अडवाणी जी हमारे पिता तुल्य हैं. आपके बयान ने हमें बहुत आहत किया है. कृपया भाषा की मर्यादा रखने की कोशिश करें. #Advaniji’’
राहुल गांधी ने क्या कहा था?
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर लाल कृष्ण आडवाणी की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा था, ‘’हिंदू धर्म में सबसे जरूरी होता है गुरु. गुरु-शिष्य का रिश्ता होता है न. मोदीजी के गुरु कौन हैं आडवाणीजी. शिष्य गुरु के सामने हाथ भी नहीं जोड़ता. उनको जूता मारके स्टेज से उतारा और हिंदू धर्म की बात करते हैं.’’