फलस्तीन में नई सरकार का हुआ गठन, अमेरिका ने दी बधाई

वाशिंगटन। अमेरिका ने नई फलस्तीनी सरकार को बधाई दी है. इससे एक दिन पहले ही फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने प्रधानमंत्री मोहम्मद इश्तयेह की अगुवाई में एक नई कैबिनेट को शपथ दिलाई थी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सहायक एवं अंतरराष्ट्रीय वार्ता के लिए नियुक्त विशेष प्रतिनिधि जेसन ग्रीनब्लाट ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘फलस्तीनी प्राधिकरण के नए मंत्रिमंडल को बधाई.’’

उन्होंने कहा, ‘‘सूची में शामिल लोगों के अनुभव को देखते हुये, हमें उम्मीद है कि हम शांति स्थापित करने और फलस्तीनी जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में एक साथ मिलकर काम करने में सक्षम होंगे. यह वक्त एक नए अध्याय को शुरू करने का है.’’

विश्लेषकों का कहना है कि हमास को अलग-थलग करने के लिए सरकार को बदला गया है. हमास का एक दशक से अधिक समय से अब्बास और इश्तयेह की फतह पार्टी के साथ सत्ता को लेकर संघर्ष चल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *