स्वरा भास्कर बोलीं- ‘पहले से जानती थी जिनके लिए प्रचार कर रही हूं, वो हार जाएंगे, लेकिन…’

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों में एक बार फिर से बीजेपी को जीत मिली है. इस चुनाव में जहां कई फिल्म सितारे मैदान पर उतरे. वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने बीजेपी की विरोधी पार्टियों के कैंडिडेट्स के लिए प्रचार किया था. स्वरा भास्कर ने जितने भी उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया, उन्हें करारी शिकस्त मिली है.

ट्विटर पर लिखी ये बात…
सभी उम्मीदवारों को शिकस्त मिलने के बाद स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया है. स्वरा भास्कर ने अपने ट्विटर पर लिखा, मैंने उन सभी उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया, भले ही मुझे पहले से पता था कि वह हार जाएंगे- वे लोकतंत्र की सच्ची भावना, संविधान के मूल्यों और नफरत के खिलाफ लड़ाई का प्रतिनिधित्व करते हैं, और ‘राइट-नेस’ और इन मूल्यों का महत्व कभी नहीं मर जाएगा चाहे कोई भी हो.’

View image on TwitterView image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

Swara Bhasker

@ReallySwara

I‘d campaign all over again 4 these candidates, even if I knew in advance that they‘d lose- they represent the true spirit of democracy, the values of r constitution & the fight against hate.. & The ‘right-ness’, & importance of these values will never die no matter what no.s Say

2,510 people are talking about this

 

स्वरा भास्कर ने इन उम्मीदवारों के लिए किया था प्रचार

1.कन्हैया कुमार: 4 लाख वोटों से हारे


2. अतिशी मर्लेना: 3 लाख वोटों से हारीं


3. दिग्विजय सिंह: 2 लाख वोटों से हारे
4. अमरा राम: 7 लाख वोटों से हारे (राजस्थान की सीकर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े थे)


5. राघव चड्ढा: 3 लाख वोटों से हारे
6. दिलीप पांडेय: 5 लाख वोटों से हारे

Swara Bhasker

@ReallySwara

उत्तर पूर्वी दिल्ली.. आज अपना हर वोट आपके अपने ⁦@dilipkpandey⁩ को दें! इस बार बड़ा आदमी नहीं अपना आदमी चुनें! Good luck Dilip ji! ⁦@AAPDelhi

580 people are talking about this

बीजेपी की जीत के बाद उड़ा था स्वरा का मजाक
बता दें कि लोकसभा चुनावों के नतीजों का ऐलान होने के साथ ही सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर को काफी ट्रोल किया गया था. बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद से ही स्वरा के ट्विटर अकाउंट पर यूजर्स के सवालों की छड़ी लग गई थी. एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट करते हुए कहा कि स्वरा भास्कर ने जिन चार उम्मीदवारों के लिए कैंपेन किया था वो चारों हार गए. देश से बड़ा कुछ भी नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *