रवि शास्त्री, 8 जून को पीएम के ट्वीट को किया था रिट्वीट
कोच रवि शास्त्री ने ट्विटर के जरिए युवराज को बधाई नहीं दी है. उन्होेंने अभी तक 335 ट्वीट किए हैं. उनके (292k) फॉलोअर्स हैं, जबिक वह 19 लोगों को फॉलो करते हैं. उन्होंने 8 जून को आखिरी रीट्वीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट को किया था.
महेंद्र सिंह धोनी, 6 मई के बाद से धोनी ने कोई भी ट्वीट नहीं किया
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तान में टीम इंडिया टी-20 और 2011 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था. इन दोनों बड़े टूर्नामेंट में युवराज सिंह मैन ऑफ द सीरीज रहे थे. युवराज और धोनी की मैदान में बनती भी खूब थी, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने ट्विटर के जरिए युवराज सिंह को बधाई संदेश नहीं भेजा है. महेंद्र सिंह धोनी के ट्विटर पर (7.4 M) फॉलोअर्स हैं, जबकि वह 34 लोगों को फॉलो करते हैं. उन्होंने अभी तक 471 ट्वीट किए हैं. आखिरी ट्वीट उन्होंने 6 मई को किया था.
रवींद्र जडेजा, 8 जून को अपनी फोटो ट्वीट की
रवींद्र जडेजा और युवराज सिंह ने साथ काफी क्रिकेट खेली है. मैदान पर उन दोनों का मजाकिया अंदाज भी खूब देखा गया है, लेकिन रवींद्र जडेजा ने भी ट्विटर के जरिए युवराज सिंह को बधाई संदेश नहीं भेजा है. जडेजा के ट्विटर पर (2.3 M) फॉलोअर्स हैं. उन्होंने 387 ट्वीट किए हैं. रविंद्र जडेजा ने आखिरी ट्वीट 7 जून को किया था.
विजय शंकर, 9 जून को वर्ल्ड कप जुड़ा एक वीडियो किया था ट्वीट
विजय शंकर भी अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. वर्ल्ड कप टीम में उनका चयन चौंकाने वाला था. युवराज सिंह के साथ विजय शंकर ने भी क्रिकेट खेली है. विजय शंकर ने 9 जून को वर्ल्ड कप से जुड़ा एक वीडियो ट्वीट किया है. उन्होंने भी युवराज सिंह को बधाई नहीं दी है. विजय शंकर के (110K) फॉलोअर्स हैं, जबकि वह 123 लोगों को फॉलो करते हैं. उन्होंने अभी तक 392 ट्वीट किए हैं.
This amazing film by @arielindia is a nostalgia trip back to 2011 when India lifted the World Cup! It's time to bring out your lucky jerseys and cheer for #TeamIndia. Cos it’s time for #2011Dobara pic.twitter.com/5dxgD76fyQ
— Vijay Shankar (@vijayshankar260) June 8, 2019
कुलदीप यादव, 6 जून को अजिंक्य रहाणे को दी थी बधाई
कुलदीप यादव का यह पहला वर्ल्ड कप है. युवराज सिंह के साथ उन्होंने भी क्रिकेट खेली है. उनका भी कोई संदेश ट्विटर के जरिए युवराज सिंह को नहीं पहुंचा है. कुलदीप के ट्विटर पर (570K) फॉलोअर्स हैं, जबकि वह 85 लोगों को फॉलो करते हैं. इसमें युवराज सिंह भी शामिल हैं. कुलदीप ने अब तक 523 ट्वीट किए हैं. कुलदीप ने आखिरी ट्वीट में अजिंक्य रहाणे को जन्म की बधाई दी है.
वर्ल्ड कप टीम के इन खिलाड़ियों ने दी बधाई