नई दिल्ली। निजाकत खान (92) और कप्तान अंशुमन रथ (73) ने पहले विकेट के लिए 174 रन की शतकीय साझेदारी कर दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में करोड़ों क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीत लिया. हांलाकि इस रिकॉर्ड साझेदारी के बावजूद हॉन्गकॉन्ग को एशिया कप-2018 के ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में भारत के हाथों 26 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद हॉन्गकॉन्ग की टीम एशिया कप-2018 से बाहर हो गई. हॉन्गकॉन्ग को अपने पहले मैच में पाकिस्तान से आठ विकेट से शिकस्त मिली थी.
भारत की इस जीत के बाद भी हालांकि, आलोचना का सामना करना पड़ा. लेकिन टीम इंडिया ने इस मैच के बाद कुछ ऐसा भी किया, जिसकी अब तारीफ हो रही है.
दरअसल, मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया के खिलाड़ी हॉन्गकॉन्ग के ड्रेसिंग रूम में गए थे और वहां जाकर खिलाड़ियों से मिले. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया. बीसीसीआई ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडिल से शेयर किया है.
Dressing Room : #TeamIndia’s heart-warming gesture.
After a hard-fought game, #TeamIndia visited Hong Kong’s dressing room and met the promising cricketers, posed for pictures and shared their knowledge – by @28anand.
Full video here – https://t.co/RtbuJ5biVopic.twitter.com/CTkOO7T90I
— BCCI (@BCCI) September 19, 2018
बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं जब भारतीय खिलाड़ियों ने कुछ ऐसा किया है. इसी साल कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी अफगानिस्तान के साथ कुछ ऐसा किया था जिसकी सभी ने तारीफ की थी. अजिंक्य रहाणे ने मैच के बाद पूरी अफगानिस्तान टीम को फोटो के लिए बुलाया और विरोधी कप्तान असगर स्टेनिकजाई को विजेता की ट्रॉफी थामने की भी पेशकश की. सोशल मीडिया पर रहाणे की इस गेस्चर की जमकर तारीफ हुई थी.
What a brilliant gesture from #TeamIndia to ask @ACBofficials players to pose with them with the Trophy. This has been more than just another Test match #SpiritofCricket #TheHistoricFirst #INDvAFG @Paytmpic.twitter.com/TxyEGVBOU8
— BCCI (@BCCI) June 15, 2018
बता दें कि वनडे में दुनिया की नंबर दो टीम भारत ने शिखर धवन (127) के करियर के 14वें शतक की मदद से निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 285 रन का मजबूत स्कोर बनाया. लेकिन हॉन्गकॉन्ग की टीम अविश्ननीय प्रदर्शन के बावजूद 50 ओवर में आठ विकेट पर 259 रन ही बना सकी.
निजाकत ने 115 गेंदों की पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया. अंशुमन ने 97 गेंदों की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया. एहसान खान ने 22, बाबर हयात ने 18 और किंचित शाह ने 13 रन बनाए. भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने तीन, अपना पदार्पण मैच खेल रहे तेज गेंदबाज खलील अहमद ने तीन और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए.