दुबई। एशिया कप में आज (19 सितंबर) भारत और पाकिस्तान दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं. पाकिस्तान टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रहा है. दोनों टीमें हॉन्गकॉन्ग को हराकर सुपर-4 में पहुंच चुकी हैं. इसलिए फाइनल के लिहाज से आज का मैच महत्व नहीं रखता. आज कोई भी जीते या हारे, 23 सितंबर को एक बार फिर सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान का मैच होना तय है.
आसिफ अली आउट
पाकिस्तान की टीम को छठा झटका लगा. केदार जाधव ने आसिफ अली को धोनी के हाथों कैच करवाया. पाकिस्तान: 110/6
शोएब मलिक रन आउट
शोएब मलिक 43 रन बनाकर आउट. उन्हें अंबति रायुडू ने डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट किया. पाकिस्तान: 100/5
केदार ने दिलाई चौथी कामयाबी
केदार जाधव ने भारत को चौथी कामयाबी दिला दी है. उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को 6 रन के निजी स्कोर पर लौटाया. मनीष पांडे ने बेहद खूबसूरत कैच लेकर सरफराज की पारी खत्म की. पाकिस्तान: 96/4
भुवी ने छोड़ा मलिक का कैच
शोएब मलिक को दूसरा जीवनदान मिल गया है. कुलदीप यादव की गेंद पर भुवनेश्वर ने उनका आसान कैच छोड़ा. भुवी कैच को जज ही नहीं कर पाए और तेजी से आगे दौड़ आए. गेंद उनके पीछे गिरी. इससे पहले धोनी ने मलिक को जीवनदान दिया. पाकिस्तान: 90/3
कुलदीप यादव ने पाकिस्तान की खतरनाक होती जोड़ी तोड़कर भारत को तीसरी कामयाबी दिलाई. उन्होंने बाबर आजम को बोल्ड किया. बाबर 47 रन बनाकर आउट किया. बाबर और शोएब मलिक ने 82 रन की साझेदारी की. पाकिस्तान: 85/3
पांड्या को चोट, स्ट्रेचर पर ले जाए गए
हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी के दौरान चोट लग गई है. उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया. उन्होंने 4.5 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 24 रन दिए. पाकिस्तान: 73/2
धोनी ने कैच छोड़ा
शोएब मलिक को 26 के निजी स्कोर पर जीवनदान मिल गया है. धोनी ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर मलिक का कैच छोड़ दिया है. पाकिस्तान: 60/2
पाकिस्तान ने 50 रन की साझेदारी की
बाबर आजम और शोएब मलिक ने मैच में 50 रन की साझेदारी कर ली है. दोनों ने जब पांचवें ओवर में साथ में बैटिंग शुरू की, तब पाकिस्तान का स्कोर 3 रन था. पाकिस्तान: 55/2
13वें ओवर में लगा पहला छक्का
शोएब मलिक ने कुलदीप की गेंद पर मिडविकेट पर छक्का लगाया. यह मैच का पहला छक्का है, जो 13वें ओवर में आया. पाकिस्तान: 48/2
पाकिस्तान के पहले 10 ओवर में 25 रन
पाकिस्तान ने 10 ओवर के पहले पावरप्ले के खत्म होने तक 2 विकेट पर 25 रन बनाए हैं. बाबर आजम 13 और शोएब मलिक 10 रन बनाकर नाबाद हैं. पाकिस्तान: 25/2
शोएब मलिक ने पहला चौका लगाया
शोएब मलिक ने मैच का चौका लगाया. उन्होंने बुमराह की गेंद को एक्स्ट्रा कवर बाउंड्री के बाहर भेजा. पाकिस्तान: 8/2
पुल लगाने की कोशिश में लपके गए फखर
फखर जमान ने भुवी की उठती हुई गेंद को पुल करने की कोशिश की. मिड विकेट पर युजवेंद्र चहल द्वारा लपके गए. पाकिस्तान: 3/2
पाकिस्तान को दूसरा झटका
भुवनेश्वर ने भारत को दूसरी कामयाबी दिला दी है. भुवी ने फखर जमान को चलता किया. पाकिस्तान: 3/2
इमाम को महंगा पड़ गया अटैक करना
इमाम ने मैच के तीसरे ही ओवर में क्रीज से बाहर निकलकर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की. भुवी ने उन्हें आगे निकलता देख गेंद छोटी कर दी. पाकिस्तान: 2/1
भुवनेश्वर ने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर विकेट लिया
भुवनेश्वर ने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर विकेट लिया. उन्होंने इमाम उल हक को विकेटकीपर धोनी के हाथों कैच करवाया. पाकिस्तान: 2/1
बुमराह ने मेडन ओवर से शुरुआत की.
एशिया कप में अपना पहला मैच खेल रहे जसप्रीत बुमराह ने मेडन ओवर से शुरुआत की. पाकिस्तान: 2/0
इमाम ने खाता खोला, पहले ओवर में बने दो रन
इमाम उल हक ने पाकिस्तान का खाता खोला. स्क्वेयर लेग पर खेलकर दो रन लिए. पहला ओवर खत्म. पाकिस्तान: 2/0
फखर जमान और इमाम ओपनिंग करने उतरे
फखर जमान और इमाम उल हक ओपनिंग करने उतरे. भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत भुवनेश्वर ने की.
भारत ने बनाई खिताबी हैट्रिक
पहला एशिया कप अप्रैल 1984 में शारजाह में खेला गया था. भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर यह टूर्नामेंट जीता था. भारत एशिया कप में खिताबी हैट्रिक भी लगा चुका है. उसने 1988, 1991 और 1995 में लगातार तीन खिताब जीते. अब तक कुल 13 एशिया कप हुए हैं. यूएई 14वें एशिया कप की मेजबानी करेगा, जिसमें भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं.
दोनों टीमें इस प्रकार है-
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबति रायुडू, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.
पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम, शोएब मलिक, सरफराज अहमद (कप्तान), आसिफ अली, शादाब खान, फहीम अशरफ, मोहम्मद आमिर, हसन अली, उस्मान खान.
भारतीय टीम में बुमराह और पांड्या की वापसी
भारत ने टीम में दो बदलाव किए हैं. उसने खलील अहमद और शार्दुल ठाकुर की जगह जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को शामिल किया गया है.
पाकिस्तान ने टॉस जीता, पहले बैटिंग करेगा
पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीता. उन्होंने पहले बैटिंग का फैसला लिया है.
आज के मैच का फाइनल पर नहीं पड़ेगा असर
भारत और पाकिस्तान दोनों ही एशिया कप में हॉन्गकॉन्ग को हरा चुके हैं. दोनों ही सुपर-4 में पहुंच चुके हैं. इसलिए आज का मैच फाइनल में पहुंचने के लिहाज से ज्यादा महत्व नहीं रखता. भारत और पाकिस्तान दोनों अब सुपर-4 में 23 सितंबर को भिड़ेंगे.
भारत और पाकिस्तान 130 वीं बार भिड़ने को तैयार
भारत और पाकिस्तान की टीमें वनडे में 130वीं भिड़ंत को तैयार हैं. अब तक हुए 129 मैचों में पाकिस्तान का पलड़ा भार है. उसने इनमें से 73 मैच जीते हैं, जबकि भारत सिर्फ 52 ही जीत सका है.
बांग्लादेश और अफगानिस्तान भी सुपर-4 में
भारत, पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश और अफगानिस्तान भी सुपर-4 में पहुंच चुके हैं. भारत-पाक का आज और बांग्लादेश-अफगानिस्तान का कल मैच होगा. इन मैचों से से सिर्फ ग्रुप के टॉपर तय होंगे, जिसके आधार पर सुपर-4 का शेड्यूल तय होगा.