दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने AAP के बागी विधायक कपिल मिश्रा को अयोग्य घोषित किया

नई दिल्ली। विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने करावल नगर से आप के बागी विधायक कपिल मिश्रा को आयोग्य घोषित कर दिया है. लोकसभा स्पीकर के इस फैसले के बाद अब करावल नगर विधानसभा सीट रिक्त हो गई है. करावल नगर से आप विधायक कपिल मिश्रा के खिलाफ आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने दल बदल कानून के तहत कार्रवाई करने की मांग की थी.

विधानसभा की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, ‘करावल नगर से विधायक कपिल मिश्रा को संविधान की 10वीं अनुसूचि के पैराग्राफ 2(1)(ए) के तहत अयोग्य घोषित किया जाता है. मिश्रा का निष्कासन 27 जनवरी 2019 से प्रभावी रहेगा. अब करावल नगर की सीट रिक्त मानी जाएगी.’

कपिल मिश्रा ने फैसले पर सवाल खड़े किए 
वहीं दूसरी तरफ कपिल मिश्रा ने इस कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़े किए हैं. मिश्रा ने आरोप लगाया कि फैसला आधी सुनवाई के बीच किया गया. उन्होंने कहा, ‘मुझे कोई भी गवाह या तथ्य रखने की अनुमति नहीं दी गई है. ‘

Kapil Mishra

@KapilMishra_IND

मोदी जी के लिए अभियान चलाने पर एक क्या सौं बार विधायक की कुर्सी कुर्बान

एक तरफ देशभक्त और एक तरफ टुकड़े टुकड़े गैंग – मैं सारी दिल्ली के साथ खड़ा था

अभी “सातों सीटें मोदी को” अभियान चलाया और विधानसभा चुनाव में “साठ सीटें मोदी को” अभियान चलाऊंगा https://twitter.com/TOIDelhi/status/1157266130660020224 

Kapil Mishra

@KapilMishra_IND

My Statement :-

View image on Twitter
565 people are talking about this
बता दें मिश्रा आप सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बार-बार निशाना साध रहे थे. कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल और मंत्री सत्येंद्र जैन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे जिसके बाद आप ने उन्हें निलंबित कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *