लखनऊ। लखनऊ नगर में गुरुवार को हुईं हत्या की दो दुस्साहसिक घटनाओं को लेकर डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने वारदात के जल्द राजफाश के कड़े निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने दोनों ही घटनाओं की सिलसिलेवार जानकारी ली। कहा कि दोनों घटनाओं में वैज्ञानिक ढंग से विवेचना को आगे बढ़ाते हुए वास्तविक बदमाशों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराई जाए।
लखनऊ के नेहरू क्रास में कारोबारी की दुकान में घुसकर लूट के दौरान बदमाशों ने उनके नौकर सुभाष की हत्या कर दी। वहीं दिनदहाड़े गोमतीनगर विस्तार में इनोवा सवार युवक प्रशांत सिंह को बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया। दोनों ही वारदात को लेकर लखनऊ की सुरक्षा-व्यवस्था पर बड़े सवाल उठे हैं। डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने पुलिस की सक्रियता व घटना की सूचना मिलने के बाद की गई कार्रवाई को लेकर रिपोर्ट भी तलब की है। डीजीपी ने युवक की हत्या के मामले में पुराने विवाद समेत अन्य सभी बिंदुओं पर गहनता से छानबीन किए जाने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी जल्द लखनऊ में हो रही घटनाओं को लेकर समीक्षा बैठक भी करेंगे।