लखनऊ। यूपी में शिक्षक बनने का सपना देख रहे बीएड छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है. योगी सरकार ने यूपी TET में रजिस्ट्रेशन की तारीख 7 अक्टूबर 2018 तक के लिए बढ़ा दी है. बचे हुए अभ्यर्थी अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन 7 अक्टूबर को शाम 6 बजे तक किया जा सकता है. पहले डेडलाइन 4 अक्टूबर थी. बेसिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट के मुताबिक शासन की ओर से गुरुवार को शासनादेश जारी हुआ है.
17 सितंबर से चल रहा आवेदन
यूपी सरकार ने यूपी टीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन लेना 17 सितंबर 2018 से शुरू किया था. लेकिन साइट में तकनीकी खराबी आने से आवेदन 8 दिन तक रुके रहे. छात्रों की शिकायत पर शासन ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाने का फैसला किया. वेबसाइट अब ठीक से काम कर रही है. शासन ने छूटे हुए छात्रों की सुविधा के लिए यह पंजीकरण की तारीख बढ़ाई है. बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव चंद्रशेखर ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.
अब तक हुए 18.2 लाख रजिस्ट्रेशन
यूपी टीईटी के लिए अब तक 18.2 लाख युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. 6.12 लाख छात्रों ने आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली है. टीईटी में रजिस्ट्रेशन कराने वाले आवेदक ही फीस जमा का आवेदन कर सकते हैं.
कैसे करें आवेदन
स्टेप 1- www.upbasiceduboard.gov.in/ साइट ओपन करें और ऑनलाइन आवेदन से पहले दिशा-निर्देश ध्यान पूर्वक पढ़ लें.
स्टेप 2- आवेदन के प्रारूप को भी ध्यानपूर्वक पढ़ लें. समस्त प्रविष्टियां अंग्रेजी भाषा में ही मान्य होंगी.
स्टेप 3- आवेदन पत्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करें. फिर अपना भरा हुआ रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) विवरण प्रिंट करें.
स्टेप 4- आवेदन शुल्क जमा करना है. यह प्रक्रिया विकलांग अभ्यर्थियों हेतु लागू नहीं है.
स्टेप 5- अपना भरा हुआ आवेदन पत्र प्रिंट करें
जरूरी तारीखें
आवेदन पत्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) की अंतिम तिथि : 07 अक्टूबर 2018 शाम 6 बजे तक
अपना भरा हुआ रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) विवरण प्रिंट करने की अंतिम तिथि : 09 अक्टूबर 2018 शाम 6 बजे तक
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 08 अक्टूबर 2018
आवेदन पत्र प्रिंट करने की अंतिम तिथि : 09 अक्टूबर 2018 शाम 6 बजे तक