क्रिकेट लीग पर लगाम कसने की तैयारी में आईसीसी

विश्व क्रिकेट संचालन संस्था आईसीसी ने दुनियाभर के अलग-अलग टी-20 और टी-10 लीग पर लगाम अब कसने की तैयारी कर रही है. इस मुहिम के तहत अगले हफ्ते होने वाली बैठक में टी-20 और टी-10 लीग के लिये भविष्य के नियम और स्वीकृति के बारे में चर्चा करेगी.

भारत में हुई इंडियन प्रीमियर लीग की शुरूआत से ही कई आईसीसी सदस्य देशों ने अपनी लीग लांच कर दी जिसे पांच दिवसीय क्रिकेट और इंटरनेशनल क्रिकेट पर खतरे के रूप में देखा जा रहा है.

हाल में ताजा प्रारूप में आईसीसी मान्यता प्राप्त टी-10 (10 ओवर प्रति टीम) लीग रही जो पिछले साल शारजाह में खेली गयी थी.

आईसीसी के क्रिकेट महाप्रबंधक ज्योफ एलार्डिस ने कहा कि इस मुद्दे पर 20 अक्टूबर को सिंगापुर में होने वाली बोर्ड की बैठक में चर्चा की जायेगी.

उन्होंने मीडिया से कहा, ‘‘अगले हफ्ते हमारी बैठक में टूर्नामेंट के नियमों और स्वीकृति के संबंध में चर्चा की जायेगी. इसके अलावा लीग के लिये खिलाड़ियों को रिलीज करने पर भी चर्चा होगी.’’

दुनिया भर में कई ऐसे टी-20 लीग है जो खासे लोकप्रिय है. इसमें आईपीएल के अलावा ऑस्टेलिया में बीबीएल, वेस्टइंडीज में सीपीएल, पाकिस्तान में पीएसएल, साउथ अफ्रीका में रैम स्लैम, कनाडा में टी-20 ग्लोबल लीग, इंग्लैंड में टी-20 ब्लास्ट, बांग्लादेश की बीपीएल और अफगानिस्तान प्रीमियर लीग इनमें से प्रमुख है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *