रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बुधवार को कहा कि उनके ग्रुप के रिटेल वेंचर में रणनीतिक व वित्तीय निवेश के लिए निवेशकों ने तीव्र इच्छा प्रकट की है। वे आरआईएल की 46 वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में बोल रहे थे। अंबानी ने कहा, ‘रिलायंस रिटेल में रणनीतिक और वित्तीय निवेशक बड़ी इच्छा के साथ निवेश करना चाहते हैं। हम अगली कुछ तिमाहियों में रिलायंस रिटेल में वैश्विक साझेदारों और निवेशकों को शामिल करेंगे।’
We have received strong interest from strategic and financial investors in Reliance Retail. We will induct global partners and investors in Reliance Retail in the next few quarters: Mukesh Ambani at #RILAGM #NayeIndiaKaNayaJosh
मुकेश अंबानी ने कहा, हमने किराणा पार्टनर्स के साथ JioMart ग्रॉसरी मॉडल को शुरुआती दौर में सफलतापूर्वक संचालित किया है। जियोमार्ट ग्रॉसरी प्लैटफॉर्म के बीटा संस्करण को 200 शहरों में संचालित किया जा रहा है। प्रतिदिन के ऑर्डर की संख्या 2.5 लाख को पार कर गई है और इसमें हर दिन बढ़ोत्तरी हो रही है।’
कंपनी की किराणा रणनीति का मुख्य हिस्सा किसानों के साथ जुड़ना और उनके ताजा उत्पादों को सीधे घरों तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा, ‘इससे किसानों की आय तेजी से बढ़ेगी और वे अधिक उत्पादन करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।’
उन्होंने कहा, ‘रिलायंस रिटेल के दो-तिहाई से अधिक करीब 12,000 स्टोर्स टियर-2, टियर-3 और टियर-4 कस्बों में संचालित हो रहे हैं। इनमें 80 फीसद से अधिक फल व सब्जियां सीधे किसानों से ली जाती है।’
More than two-thirds of Reliance Retails’ nearly 12,000 stores are operated in Tier II, Tier III and Tier IV towns. Its sources over 80% of fruits and vegetable directly from farmers: Mukesh Ambani at #RILAGM #NayeIndiaKaNayaJosh
मुकेश अंबानी ने कहा, ‘रिलायंस रिटेल भारत का सबसे बड़ा और सबसे अधिक लाभदायक खुदरा व्यापार है, इसका राजस्व 1,62,936 करोड़ और EBITDA 9,654 करोड़ का है। यह दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ता खुदरा विक्रेता है और शीर्ष 100 वैश्विक खुदरा विक्रेताओं में केवल एकमात्र भारतीय कंपनी है।’