अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती संदेह के घेरे में हैं। केस के समीकरण कितनी बार भी क्यों ना बदले, लेकिन हर बार कनेक्शन रिया के साथ सामने आ रहा है। इस बीच बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शेखर सुमन ने भी रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी की माँग की है।
एक्टर शेखर सोशल मीडिया पर लगातार सुशांत को न्याय दिलाने की मुहिम चला रहे हैं। शेखर सुमन ने एक बार फिर रिया के खिलाफ आवाज बुलंद की है। शेखर सुमन ने रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी की माँग करते हुए ट्वीट किया है।
वो ट्वीट कर लिखते हैं, “रिया अब रिहा नहीं हो सकती।” उन्होंने अपने ट्वीट में #ArrestRheaChakraborty हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है। मालूम हो कि ये पहली बार नहीं है जब शेखर सुमन ने सुशांत मामले में सक्रियता दिखाई हो, जब एक्टर के केस में सीबीआई जाँच की माँग हो रही थी, तब शेखर सुमन भी लगातार प्रशासन पर सीबीआई जाँच का दवाब बना रहे थे।
इसके साथ ही उन्होंने कई ट्वीट्स भी किए हैं। जिसमें उन्होंने सुशांत के मामले पर प्रकाश डालते हुए लिखा है, “यह पूरा मामला राजनीतिक जटिलता में उलझा दिया गया है। सभी को बेहतर की उम्मीद करते हुए सबसे बुरे के लिए तैयार रहना होगा।”
इसके साथ ही उन्होंने अपने अगले ट्वीट में सिस्टम पर सवाल खड़े करते हुए कहा, “जब आप मर जाते हैं, या आपकी हत्या कर दी जाती है, तो आप सफल, प्रसिद्ध और एक बड़े स्टार बन जाते हैं। वरना इससे पहले किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता। कोई संज्ञान नहीं लेता, न ही सिस्टम, न ही पुलिस, कोई भी नहीं।”
गौरतलब है कि सीबीआई तमाम मुद्दों पर रिया से पूछताछ कर रही है। वहीं रिया चक्रवर्ती का कॉल डिटेल रिकॉर्ड अब सीबीआई के रडार पर आ गया है। सीबीआई को रिया के कॉल लॉग से पता चलता है कि उन्होंने किसी शख्स का नाम ‘AU’ से सेव किया है।
नंबर और रिया चक्रवर्ती के बीच 44 आउटगोइंग कॉल थे। हालाँकि, जब कोई नंबर पर कॉल करता है, ‘SU’ नाम का शख्स रिसीव करता है। फिलहाल, सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मामले की जाँच कर रही है। ऐसे में यह देखना बाकी है कि यह व्यक्ति कौन है और क्या व्यक्ति किसी भी तरह से उक्त मामले में शामिल था।
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती के साथ-साथ उनके परिजन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इधर सुशांत सिंह मौत मामले की जाँच के लिए SIT गठित की गई है। जिन 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है उसमें रिया चक्रवर्ती व उनके परिजन, इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, श्रुति मोदी शामिल हैं।