हैदराबाद। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 311 रनों पर ऑलआउट हो गई. जवाब में टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 367 रन ही बना पाई. पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 56 रनों की बढ़त हासिल हुई है. इसके बाद दूसरी पारी में वेस्टइंडीज 127 रन पर ढेर हो गई और भारत को जीत के लिए 72 रनों का टारगेट मिला.
दूसरी पारी में विंडीज का निकला दम
दूसरी पारी में वेस्टइंडीज 127 रन पर ढेर हो गई. वेस्टइंडीज को समेटने में उमेश यादव की अहम भूमिका रही. उमेश ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 4 विकेट लेकर मैच में अपने 10 विकेट पूरे कर लिए हैं.
वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में सुनील अंबरीश ने सबसे अधिक 38 रन बनाए वहीं, शाई होप ने 28 रन बनाए. इसके अलावा, टीम का कोई भी बल्लेबाज अहम योगदान नहीं दे सका.
दूसरी पारी में भारत के लिए उमेश ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं जडेजा को तीन विकेट हासिल हुए. रविचंद्रन अश्विन को दो और कुलदीप यादव एक सफलता मिली.
भारत ने पहली पारी में बनाए 367 रन
भारतीय टीम ने ऋषभ पंत (92) और अजिंक्य रहाणे (80) की शानदार पारियों के दम पर पहली पारी में 367 रन बना लिए हैं. भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 56 रनों की बढ़त बनाई. एक समय भारत संकट में दिख रही थी लेकिन रहाणे और पंत ने पांचवें विकेट के लिए 152 रनों की साझेदारी कर दी.
अजिंक्य रहाणे अपने शतक से चूक गए और 80 रन बनाकर होल्डर का शिकार बने. रहाणे के बाद ऋषभ पंत भी 92 के निजी स्कोर पर गैब्रिएल के हाथों आउट हुए. पंत इस सीरीज में दूसरी बार 92 रन पर आउट हुए. इससे पहले राजकोट टेस्ट में भी वह 92 रन पर ही पवेलियन लौट गए थे.
भारत के लिए ऋषभ पंत ने अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. पंत ने 134 गेंदों पर 92 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल हैं. रहाणे ने अपनी 80 रनों की पारी में 183 गेंदों का सामना किया है और 7 चौके जड़े हैं. भारत के लिए युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने एक बार फिर प्रभावित किया और 70 रनों की पारी खेली. उनके अलावा विराट कोहली ने 45 रन बनाए. अंत में रविचंद्रन अश्विन ने 35 रनों की पारी खेलकर भारत को 50 से ज्यादा की बढ़त दिलाई. इस पारी में वेस्टइंडीज के लिए कप्तान जेसन होल्डर ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए. इसके अलावा गैब्रिएल ने तीन और जोमेल वारिकेन ने दो विकेट लिए.
भारत के विकेट्स
टीम इंडिया को पहला झटका लोकेश राहुल के रूप में लगा. ओपनर राहुल एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए हैं और लगातार 9वीं पारी में बोल्ड या एलबीडब्ल्यू होने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी बना दिया. इस पारी में राहुल को जेसन होल्डर ने बोल्ड कर दिया. राहुल 4 रन बनाकर आउट हुए.
केएल राहुल की पिछली 9 टेस्ट पारियां
एलबीडब्ल्यू: 10 रन Vs इंग्लैंड
एलबीडब्ल्यू: 23 रन Vs इंग्लैंड
बोल्ड: 36 रन Vs इंग्लैंड
एलबीडब्ल्यू: 19 रन Vs इंग्लैंड
बोल्ड : 0 रन Vs इंग्लैंड
बोल्ड : 37 रन Vs इंग्लैंड
बोल्ड : 149 रन Vs इंग्लैंड
एलबीडब्ल्यू: 0 रन Vs वेस्टइंडीज
बोल्ड : 4 रन Vs वेस्टइंडीज
राहुल के बाद पृथ्वी शॉ आउट हुए. उन्हें जोमेल वारिकन ने शिमरोन हेटमेयर के हाथों कैच आउट करा कर भारत को दूसरा झटका दिया. शॉ 70 रन बनाकर पवेलियन लौटे. शेनॉन गैब्रिएल की गेंद पर पुजारा ढीला शॉट खेलकर आउट हो गए. पुजारा 10 रन बनाकर आउट हुए.
यहां से कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रहाणे ने टीम को बचाने की कोशिश करते हुए चौथे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की. कोहली जब अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे थे तभी विपक्षी टीम के कप्तान जेसन होल्डर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दे दिए गए. कोहली ने इस पर रिव्यू लिया, लेकिन फैसला उनके पक्ष में नहीं गया.
भारत को अंजिक्य के रूप में पांचवां झटका लगा. उन्हें 314 के स्कोर पर जेसन होल्डर ने शाई के होप के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा. होल्डर ने इसके बाद 314 के ही स्कोर पर पंत का साथ देने आए रवींद्र जडेजा को खाता खोलने का मौका दिए बगैर उन्हें पवेलियन भेज दिया.
पंत ने इसके बाद सातवें विकेट के लिए रविचंद्रन अश्विन (35) के साथ 11 रन ही जोड़े थे, लेकिन वह भी 322 के स्कोर पर गैब्रिएल की गेंद पर शिमरोन हेटमेर के हाथों लपके गए. पंत के पवेलियन लौटने के बाद अश्विन का साथ देने कुलदीप यादव (6) मैदान पर उतरे लेकिन होल्डर ने कुलदीप को बोल्ड कर भारतीय टीम का आठवां विकेट भी गिरा दिया.
जोमेल वारिकेन ने इसके बाद 339 के स्कोर पर उमेश यादव (2) को भी पवेलियन की राह दिखाई. अश्विन ने इसके बाद शार्दुल ठाकुर (4) के साथ 28 रन जोड़कर टीम का स्कोर 367 के स्कोर तक पहुंचाया और इसी स्कोर पर गैब्रिएल ने अश्विन को आउट कर भारत का 10वां विकेट भी गिरा दिया.
उमेश ने इंडीज की पहली पारी को 311 पर समेटा
उमेश यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की पहली पारी को 311 रनों पर समेट दिया. उमेश यादव ने 6 विकेट झटके. वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेस ने सबसे ज्यादा 106 रन बनाए. वेस्टइंडीज की हालत एक समय खराब थी लेकिन रोस्टन चेस और कप्तान जेसन होल्डर ने टीम को संभाल लिया.
होल्डर ने चेस का बखूबी साथ दिया और उनके साथ सातवें विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की. होल्डर ने अपनी 52 रनों की जुझारु पारी में 92 गेंदें खेलीं और छह चौके लगाए. इन दोनों के अलावा शाई होप ने 36 और शेन डॉवरिच ने 30 रनों का योगदान दिया.
ऐसे गिरे वेस्टइंडीज के विकेट्स
वेस्टइंडीज ने पहले सेशन में ही तीन विकेट गंवा दिए. टीम को पहला झटका कीरोन पॉवेल (22) के रूप में लगा. उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया. कुलदीप यादव ने इसके बाद क्रैग ब्रैथवेट (14) को 52 के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर मेहमान टीम को दूसरा झटका दिया.
इसके बाद शाई होप (36) ने हेटमेयर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 34 रन ही जोड़े ही थे कि उमेश यादव ने होप को आउट कर तीसरा विकेट भी गिरा दिया. इसके बाद विंडीज ने शिमरोन हेटमेयर (12) का विकेट खो दिया. हेटमेयर को कुलदीप यादव ने अपना शिकार बनाया. युवा बल्लेबाज सुनील अंबरीश (18) भी एक बार फिर प्रभावित करने में असफल रहे और कुलदीप का शिकार हो गए.
चेज और शेन डॉवरिच (30) ने टीम के संभालने की कोशिश की. दोनों ने छठे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की. विकेट न मिलता देख भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उमेश यादव को गेंद थमाई और उन्होंने डॉवरिच को पवेलियन भेज भारत को छठी सफलता दिलाई.
इसके बाद जेसन होल्डर और रोस्टन चेस ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की. होल्डर ने अपनी 52 रनों की जुझारु पारी में 92 गेंदें खेलीं और छह चौके लगाए. उमेश यादव ने जेसन होल्डर को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करा वेस्टइंडीज को सातवां झटका दिया. उमेश यादव ने देवेंद्र बिशू को बोल्ड करते हुए वेस्टइंडीज का आठवां विकेट गिरा दिया. इसके बाद उमेश यादव ने रोस्टन चेस और शेनॉन गैब्रिएल को आउट कर विकेटों का छक्का पूरा कर दिया.
वेस्टइंडीज ने भारत को दी पहले गेंदबाजी
वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और भारत को गेंदबाजी दी है. टीम इंडिया की तरफ से शार्दुल ठाकुर अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे. शार्दुल ठाकुर को मोहम्मद शमी की जगह शामिल किया गया है. ठाकुर भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 294वें खिलाड़ी बन गए हैं. शमी को आराम दिया गया है.
पहले टेस्ट मैच में चोट के कारण टीम से बाहर रहे वेस्टइंडीज के नियमित कप्तान जेसन होल्डर टीम में वापस आ गए हैं. कीमो पॉल को बाहर जाना पड़ा है. वहीं शेरमन लुइस के स्थान पर जोमेल वारीकेन को अंतिम-11 में जगह मिली है.
प्लेइंग इलेवन:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), अंजिक्य रहाणे (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर.
वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), सुनील अंबरीश, देवेंद्र बिशू, क्रैग ब्रैथवेट, रोस्टन चेस, शेन डॉवरिच, शेनॉन गैब्रिएल, शिमरोन हेटमेयर, शाई होप, कीरोन पॉवेल, जोमेल वारिकन.