नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और शशि थरूर (Shashi Tharoor) के बीच ट्विटर जंग देखने को मिली, दरअसल राजस्थान रॉयल्स (RR) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच हुए रोमांचक मुकाबले के बाद शशि थरूर ने जिस अंदाज में मैच के हीरो संजू सैंसमन (Sanju Samson) की तारीफ की वो गौतम गंभीर को नागवार गुजरी.
थरूर ने ट्विटर पर लिखा, ‘राजस्थान रॉयल्स ने क्या शानदार जीत हासिल की है, मैं संजू सैमसन को करीब एक दशक से जानता हूं और जब वो (संजू) 14 साल के थे तब मैनें कहा था कि एक दिन वो अगले एमएस धोनी बनेंगे, खैर वो दिन आज आ गया, आईपीएल में उनकी 2 शानदार पारियों के बाद आप समझ सकते हैं कि वर्ल्ड क्लास प्लेयर आपके सामने है.’
What an absolutely incredible win for @rajasthanroyals ! I’ve known @iamSanjuSamson for a decade & told him when he was 14 that he would one day be the next MS Dhoni. Well, that day is here. After his two amazing innings in this IPL you know a world class player has arrived.
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) September 27, 2020
थरूर के साथी सांसद गौतम गंभीर ने तुरंत थरूर के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, ‘संजू सैमसन को भविष्य किसी खिलाड़ी जैसा बनने की जरूरत नहीं है. वो भारतीय क्रिकेट के संजू सैमसन बनेंगे.’
Sanju Samson doesn’t need to be next anyone. He will be ‘the’ Sanju Samson of Indian Cricket. https://t.co/xUBmQILBXv
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 27, 2020
गौरतलब है कि संजू सैमसन ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 43 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्के की मदद से शानदार 85 रन की पारी खेली और अपनी टीम के लिए जीत में अहम भूमिका निभाई. चूंकि शशि थरूर केरल के त्रिवेंद्रम से लोकसभा सांसद है और संजू सैमसन का भी गृह नगर त्रिवेंद्रम ही है. ऐसे में थरूर ने सैमसन को बधाई देने का मौका नहीं गंवाया. लेकिन गंभीर को अपने साथी सांसद का तरीका पसंद नहीं आया.