देवधर ट्रॉफी के लिए तीन टीमों का एलान, कार्तिक, रहाणे और अय्यर बने कप्तान

भारत की सीनियर वनडे टूर्नामेंट देवधर ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को तीनों टीमों का एलान कर दिया. इंडिया-ए, इंडिया-बी और इंडिया-सी के बीच ये मुकाबले 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा.

इंडिया-ए का कप्तान दिनेश कार्तिक को बनाया गया. युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ कार्तिक की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे. वहीं करुण नायर और रविचंद्रन अश्विन को भी इंडिया-ए में चुना गया है. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी टीम में जगह मिली है.

विजय हाजरे ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी करने वाले युवा श्रेयस अय्यर को इंडिया-बी का कप्तान नियुक्त किया गया है. हाल ही में टेस्ट टीम में जगह बनाने वाले मयंक अग्रवाल और इंग्लैंड में टेस्ट डेब्यू करने वाले हनुमा विहारी को भी टीम में जगह मिली है. टीम में मनोज तिवारी, शाहबाज नदीम जैसा अनुभवी खिलाड़ी भी है.

एशिया कप-2018 में डेब्यू करने वाले दीपक चहर भी इंडिया-बी में शामिल किए गए हैं.

इंडिया-सी की कप्तानी भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे को मिली है. उनको अनुभवी सुरेश रैना का भी समर्थन प्राप्त होगा. रहाणे की टीम में शुभमन गिल, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चहर जैसे युवा खिलाड़ियों को टीम में चुना गया है. जम्मू एवं कश्मीर के उमर नजीर भी रहाणे की टीम में जगह बना पाने में सफल हुए हैं.

टीमें :-

इंडिया-ए :- दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अनमोलप्रीत सिंह, अभिमन्यू ईश्वरन, अंकित बवाने, नितिश राणा, करुण नायर, क्रुणाल पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, श्रेयस गोपाल, शम्स मुलानी, मोहम्मद सिराज, धवल कुलकर्णी, सिद्धार्थ कौल.

इंडिय-बी :- श्रेयस अय्यर (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रितूराज गायकवाड़, पीएस. चोपड़ा, हनुमा विहारी, मनोज तिवारी, अंकुश बैंस (विकेटकीपर), रोहित रायडू, कृष्णप्पा गौतम, मयंक मारकंडे, शाहबाज नदीम, दीपक चहर, वरुण एरॉन, जयदेव उनादकट.

इंडिया-सी :- अंजिक्य रहाणे (कप्तान), अभिनव मुकुंद, शुभमन गिल, आर. समर्थ, सुरैश रैना, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), विजय शंकर, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, पप्पू रॉय, नवदीप सैनी, रजनीश गुरबानी, उमर नजीर.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *