नई दिल्ली। दिल्ली में मंगलवार (जनवरी 26, 2021) को 72वें गणतंत्र दिवस के दौरान राजपथ पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने झंडोत्तोलन किया, जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्रीय मंत्रिमंडल के तमाम सदस्य मौजूद रहे। गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जामनगर से एक विशेष पगड़ी पहनी। गुजरात के जामनगर के शाही परिवार द्वारा इस तरह की पहली पगड़ी पीएम को उपहार में दी गई थी। पीएम मोदी हर वर्ष अलग-अलग पगड़ी पहन कर राष्ट्रीय एकता का संदेश देते हैं।

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
प्रधान मंत्री मोदी ने आज जामनगर से एक विशेष ‘पगड़ी’ पहनी है। गुजरात के जामनगर के शाही परिवार द्वारा इस तरह की पहली ‘पगड़ी’ पीएम को उपहार में दी गई थी#RepublicDay #RepublicDayIndia #गणतंत्रदिवस #RepublicDay2021
(ANI) pic.twitter.com/JzAWoYkmZf
— Zee News (@ZeeNews) January 26, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय शहीद स्मारक पर जाकर सेना के बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मिल कर महामहिम राष्ट्रपति का स्वागत किया। इस बार का गणतंत्र दिवस कोरोना से सम्बंधित दिशा-निर्देशों और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को ध्यान में रख कर मनाया जा रहा है।
राष्ट्रपति ने बयान जारी कर कहा कि हमारा संविधान भारतीय लोकतंत्र की आत्मा है जो एकता, समानता, न्याय, स्वतंत्रता और भातृत्व की भावना को प्रोत्साहित करते हुए करोड़ों भारतीयों की आशाओं और आकांक्षाओं की पूर्ति का सशक्त माध्यम है।

140 एयर डिफेंस रेजिमेंट की कैप्टेन प्रीति चौधरी, परेड में सेना से महिला दस्ते की एकमात्र कमांडर
प्रधानमंत्री @narendramodi ने राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी#RepublicDay #RepublicDay2021 @MIB_Hindi @airnewsalerts @PMOIndia @DefenceMinIndia
Youtube Live : https://t.co/VFA1WwWL5b
Facebook Live : https://t.co/pVNWgSUOKo pic.twitter.com/5ZScKcwsWm— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) January 26, 2021
इस बार गणतंत्र दिवस के दौरान किसानों का विरोध प्रदर्शन भी जारी है और उन्होंने टिकरी सीमा से राजधानी में घुस कर ट्रैक्टर रैली निकाली। वहीं सिंघु सीमा से ट्रैक्टर रैली निकल कर संजय गाँधी ट्रांसपोर्ट नगर पहुँची। ये रैली DTU-शाहबाद-एसबी रोड-दरवाला-बवाना-टी पॉइंट-खंजवाला चौक-खरखोड़ा टोल प्लाजा से होकर गुजर रही है। वहीं टिकरी सीमा ने नजफ़गढ़ और असोड़ा टोल प्लाजा तक जानी है।

गणतंत्र दिवस 2021 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर बलिदानी सैनिकों को श्रद्धांजलि देते पीएम मोदी

भारतीय सेना के टैंक टी-90 भीष्म सलामी देते हुए

राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड का एक दृश्य
दिल्ली में इस बार का गणतंत्र दिवस कई मामलों में पहला है। बांग्लादेश की फ़ौज के 122 सदस्यों ने भी परेड में हिस्सा लिया। इस बार कोई मुख्य अतिथि भी नहीं था। साथ ही राफेल की उड़ान भी देखने को मिली। देश भर में गणतंत्र दिवस की अन्य तस्वीरें आप यहाँ देख सकते हैं। गणतंत्र दिवस की पूर्व-संध्या पर कुल 119 लोगों को पद्म पुरस्कार दिए जाने की भी घोषणा हुई, जिनमें 7 को पदम् विभूषण मिला।