फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट ने वेब सीरीज ‘अनामिका’ के सेट पर के हुए एक वाकये के बारे में बताया हैl उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी परिस्थिति का सामना करना पड़ा, जिसके लिए वह बिल्कुल भी तैयार नहीं थेl उनका दावा था कि फाइटर एसोसिएशन से कुछ लोग सेट पर जबरन घुस आएl इसके चलते उन्हें सनी लियोनी की सुरक्षा पर तुरंत ध्यान देना पड़ाl
वेब सीरीज ‘अनामिका’ के सेट पर कुछ अप्रत्याशित हुआl फाइटर एसोसिएशन के कुछ कार्यकर्ता जबरन घुस आए और उन्होंने एक्शन डायरेक्टर अब्बास अली मुगल से उनके बकाया चुकाने की बात कहीl इसके चलते विक्रम भट्ट की पहली प्रतिक्रिया सनी लियोनी की सुरक्षा थीl सनी वेब सीरीज में अहम भूमिका निभा रही हैंl सनी लियोनी की सुरक्षा अहम थी, इसलिए उन्होंने तुरंत सनी को उनकी वैन में पहुंचाया और वेब सीरीज की शूटिंग पूरे दिन के लिए रोक दी गईl
फाइटर्स एसोसिएशन का दावा है कि विक्रम भट्ट अब्बास के 38 लाख रुपए देने थे और दे नहीं रहे थेl वह वे तभी गए, जब उन्हें 13 से 14 लाख रुपए के चेक मिल गएl एक इंटरव्यू में विक्रम ने कहा, ‘मैं डर गया थाl मुझे समझ में नहीं आ रहा था क्या करना हैl मेरी पहली प्राथमिकता यह थी कि मैं सनी लियोनी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दूंl इसके बाद मुझे अब्बास को दिए हुए चेक की फोटो भेजनी पड़ी फिर मुर्तजा नाम का व्यक्ति आकर चेक ले गयाl तब तक सूरज ढल गया था और हम शूट पूरा नहीं कर पाएl इस पर अब्बास ने कहा कि फाइटर्स एसोसिएशनके लोग मामले की जांच कर रहा है।
विक्रम भट्ट फिल्म निर्देशक हैl वह कई फिल्मों और वेब सीरीज का निर्देशन कर चुके हैंl उनकी फिल्में और वेब सीरीज काफी पसंद की जाती हैl विक्रम भट्ट हॉरर मूवी बनाने के लिए जाने जाते हैl उनकी कई फिल्में पसंद की गई हैl