कांग्रेस MLA जीतू पटवारी की फिसली जुबान, कहा- ‘पार्टी गई तेल लेने, मेरी इज्जत रखनी है…’

इंदौर। मध्य प्रदेश में कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी के बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि जीतू पटवारी डोर टू डोर कैंपेन कर रहे हैं. इसी दौरान वह एक घर में जाते हैं और वहां अपने लिए वोट मांगते हैं. वोट मांगने के दौरान जीतू पटवारी कहते दिख रहे हैं, ‘आपको मेरी इज्जत रखनी है, पार्टी गई तेल लेने.’ कांग्रेस विधायक के जुबान से पार्टी को लेकर कही गई इस बात को लोग हाथों-हाथ ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग इसपर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

मालूम हो कि जीतू पटवारी टीवी चैनलों पर कांग्रेस पार्टी का पक्ष रखते हुए देखे जाते हैं. वे फिलहार इंदौर जिले राउ सीट से विधायक हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने पर जीतू पटवारी ने कहा कि उनके कहे शब्दों का गलत प्रचार किया जा रहा है. क्षेत्र के वरिष्ठ सदस्य भी मेरे परिवार के सदस्य हैं. बीजेपी मेरी छवि धूमिल कर रही है, जनसंपर्क के दौरान मैंने बीजेपी के लिये ये शब्द कहे थे.

Jitu Patwari_Twitter

गौर करने वाली बात यह है कि हाल ही में मध्य प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने कहा था कि उनके बयानों से कांग्रेस को नुकसान होता है. इसके अलावा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि कांग्रेसी उन्हें हिंदू बाहुल्य इलाकों में प्रचार के लिए नहीं बुलाते हैं, क्योंकि उन्हें आशंका होती है कि उनके आने से हिंदू वोटर नाराज हो जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *