अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के पास मेट्रो स्टेशन पर फायरिंग, लगाया गया लॉकडाउन

अमेरिका के रक्षा विभाग की इमारत पेंटागन के पास मेट्रो स्टेशन पर फायरिंग हुई है. इस घटना के बाद लॉकडाउन लगा दिया गया है. किसी को भी बाहर जाने की इजाजत नहीं है. Associated Press रिपोर्ट्स के मुताबिक,  ट्रांजिट हब पर गोलियां चलने की आवाज आई हैं.

वहीं, सीएनएन के मुताबिक, बस प्लेटफॉर्म पर गोलीबारी की जानकारी पेंटागन फोर्स प्रोटेक्शन एजेंसी की ओर से पेंटागन वर्कफोर्स को भेजे गए एक मैसेज में दी है. इस बस प्लेटफॉर्म का यूज कई बस लाइनों के लिए होता है.

Sputnik की खबरों के मुताबिक, लॉ इंफोर्समेंट द्वारा एक कथित बंदूकधारी को ढेर कर दिया गया है. साथ ही घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिसमें अधिकारी भी शामिल हैं.