स्मिथ और वार्नर के नहीं होने से कमजोर हो गई है ऑस्ट्रेलिया की टीम : मोहम्मद शमी

कोलकाता। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सोमवार को कहा कि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के न होने से ऑस्ट्रेलियाई टीम कमजोर है. इसके बावजूद भारत को ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर जीतने के लिए एक ठोस रणनीति की जरूरत है. स्मिथ और वार्नर पर केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में बॉल टैम्परिंग के कारण एक साल का प्रतिबंध लगा है.

मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने बंगाल और मध्य प्रदेश के बीच रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच के दौरान कहा, ‘अगर वे दो (स्मिथ और वार्नर) नहीं खेलते हैं तो ऑस्ट्रेलियाई टीम निश्चित तौर पर कमजोर होगी, लेकिन आखिर में आपको अपनी रणनीति और मजबूती पर टिके रहना पड़ेगा.’ स्मिथ और वार्नर के अलावा बॉल टैम्परिंग विवाद में कैमरून बैनक्रॉफ्ट पर भी प्रतिबंध लगा है. हालांकि, ओपनर कैमरून बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध है.

ऐसी खबरें है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) इन दोनों पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने की ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स संघ (एसीए) की मांग को मान सकता है. इस मामले में सीए ने जांच के लिए स्वतंत्र समिति का गठन किया था. समिति ने अपनी रिपोर्ट में इस विवाद के लिए टीम की हर हाल में जीत की मनोदशा को कारण बताया था. रिपोर्ट के आने के बाद से एसीए ने सीए पर इन खिलाड़ियों से प्रतिबंध हटाने के लिए काफी दबाव बनाया है.

मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम की तैयारी पर पूछने पर कहा, ‘एक तेज गेंदबाजी इकाई के तौर पर हमने इंग्लैंड में काफी अच्छा किया था. हम ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी कर रहे हैं और कई वीडियो देख रहे हैं. हमारी कोशिश सीरीज पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देने की है क्योंकि हमारे विपक्षी मजबूत हैं. हम लाइन और लेंथ सही रखने पर काम करेंगे.’ भारतीय टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज को हराया है. अब वह ऑस्ट्रेलिया दौर के लिए रवाना होगी. दोनों टीमों के बीच 21 नवंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद दोनों टीमें टेस्ट सीरीज खेलेंगी. सीरीज का पहला टेस्ट मैच छह दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *