टी20 वर्ल्ड कप के लिए 7 सितंबर को हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान, तीन रिजर्व खिलाड़ियों को भी मिलेगी जगह

virat kohli rohit sharma kl rahul photo-twitter

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खत्म होते ही इंडियन फैन्स पर टी20 क्रिकेट का क्रेज चढ़ने वाला है। 19 सितंबर से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का दूसरा फेज खेला जाना है, जबकि उसके तुरंत बाद 17 अक्टूबर से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा, जिसके लिए कुछ देशों ने अपनी टीम की घोषणा भी कर दी है। खबरों की माने तो टीम इंडिया 7 सितंबर को टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी स्क्वॉड घोषित कर सकती है। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को खिताबों के प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा है।

बहरहाल, अगर टी-20 वर्ल्ड कप की बात करें तो टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। भारतीय टीम ग्रुप बी में है। इस टीम में भारत के अलावा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान जैसी टीमें हैं। वहीं ग्रुप ए को ‘ग्रुप ऑफ डेथ’ की संज्ञा दी जा रही है, क्योंकि इस ग्रुप में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका जैसी टी-20 में धाकड़ माने जाने वाली टीमें हैं। सुपर 12 के मैच 23 अक्टूबर से खेले जाएंगे। वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले 10 और 11 नवंबर को खेले जाएंगे जबकि फाइनल 14 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा।