शशि थरूर के अंग्रेजी ज्ञान पर कुमार विश्‍वास ने ली चुटकी, कांग्रेस नेता ने दिया जवाब

नई दिल्‍ली। अपनी विशिष्‍ट अंग्रेजी ज्ञान और कठिन इंग्लिश शब्‍दों के प्रयोग के कारण सोशल मीडिया पर अक्‍सर सुर्खियां बटोरने वाले शशि थरूर इस कारण एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल प्रसिद्ध आईपीएस अधिकारी डी रूपा ने एक अफ्रीकी व्‍यक्ति का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि कभी सोचा भी नहीं था कि शशि थरूर का कोई प्रतिस्‍पर्द्धी भी मिलेगा. इस पर चुटकी लेते हुए कुमार विश्‍वास ने ट्वीट किया, ”कुंभ के मेले में बिछड़ कर कैमरून जा पहुंचा शशि थरूर जी का भाई आखिरकार मिल गया! भाई.”

इस पर हल्‍के-फुल्‍के अंदाज में प्रतिक्रिया देते हुए केरल के तिरुअनंतपुरम के कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने हिंदी में ट्वीट करते हुए कहा, ”रंगों, भाषा, लहजों में थोड़ी सी जुदाई है, असल में दुनिया कुनबा है, और सब भाई-भाई हैं.” इसके साथ ही जोड़ा, ”अगर सिर्फ जुबानी लहजा मिलने से ही कोई भाई बनता है तो इससे अच्‍छी बात क्‍या होगी, चलो अब AAP के लहजे में बात कर लेते हैं, अब हम भी वही हुए के नहीं.”

शशि थरूर के बयान पर बवाल
हालांकि इस बीच शशि थरूर के इस बयान पर भी बवाल मचा हुआ है जिसमें उन्‍होंने क‍हा था कि पंडित नेहरू के कारण संभव हुआ कि ‘चायवाला’ भारत का प्रधानमंत्री बन सका. दरअसल पंडित नेहरू की 129वीं जयंती की पूर्व संध्‍या यानी 13 नवंबर को कांग्रेस सांसद शशि थरूर की पुस्तक “नेहरू: द इन्वेंशन ऑफ इंडिया’ का पुनर्विमोचन हुआ. इस अवसर पर थरूर ने अपनी किताब के तिरुअनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने इस मौके पर कहा कि पंडित नेहरू ने लोकतांत्रिक संस्‍थाओं को मजबूत किया और हमेशा रचनात्‍मक आलोचना को प्रोत्‍साहित किया. इसी कड़ी में उन्‍होंने कहा, ”इस कारण यदि आज एक चायवाला देश का प्रधानमंत्री बना है तो ऐसा इसलिए संभव हो सका क्‍योंकि पंडित नेहरू ने ऐसी संस्‍थागत संरचनाओं का निर्माण किया जिनके कारण कोई भी भारतीय देश के सर्वोच्‍च पद तक पहुंच सकता है.”

बीजेपी का निशाना
इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने बुधवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह एक परिवार से आगे नहीं देख सकती और न ही देश में दूसरों के योगदान को याद कर सकती है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि यदि भारत में लोकतंत्र फल-फूल रहा है, तो यह संविधान के कारण है. बाबा साहब आंबेडकर की अध्यक्षता वाली संविधान सभा ने भारत में लोकतंत्र की नींव रखी. इस सभा में कई गणमान्य लोग भी थे. उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि कांग्रेस एक परिवार से आगे सोच ही नहीं सकती और इसे फिर से एक बार रेखांकित किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *