ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव वॉ ने कहा- सचिन और लारा जैसे महान खिलाड़ी हैं विराट कोहली

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली हाल ही में अपने विवादित बयान ‘भारत छोड़ो’ के लिए चर्चा में थे. उन्हें अपने इस बयान के कारण ट्रोल तक होना पड़ा. विवादों से घिरे कोहली को इस मौके पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव वॉ का समर्थन मिल गया है. स्टीव वॉ ने कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा से करते हुए उन्हें महान क्रिकेटर करार दिया. स्टीव वॉ ने भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बारे में कहा, ‘भारत के पास संतुलित टीम है. वे इसे बड़े मौके के तौर पर देख रहे हैं. वे इस दौरे की लंबे समय से तैयारी कर रहे होंगे. मुझे लगता है कि यह काफी करीबी सीरीज होगी.’

53 साल के स्टीव वॉ ने विराट कोहली के लगातार बेहतर प्रदर्शन करने की तारीफ की. उन्होंने क्रिकइंफो को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘विराट कोहली महान खिलाड़ी हैं. उन्हें बड़े मैच पसंद हैं.  वे सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे हैं. वे बड़े लम्हों का इंतजार करते थे और यहीं वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते थे. वे उन मौकों पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं. वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सबसे खतरनाक बल्लेबाज होंगे. हालांकि, उनके पास कुछ और बेहतरीन बल्लेबाज हैं.’ टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा 16 नवंबर को शुरू हो रहा है.दोनों टीमें पहला टी20 मैच 21 नवंबर को खेलेंगी.

पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि यह टीम सर्वश्रेष्ठ है
स्टीव वॉ ने कोच रवि शास्त्री के उस बयान पर भी टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने कोहली ब्रिग्रेड को विदेश में दौरा करने वाली सबसे बेहतरीन टीम बनाया था. वॉ ने इस बारे में  कहा, ‘देखिए मैं भारत की कुछ बेहतरीन टीमों के खिलाफ खेला हूं. लेकिन मैं यह पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि मौजूदा टीम उन टीमों से बेहतर है, जिनके खिलाफ मैं खेला.’ स्टीव वॉ ने यह भी कहा, ‘यह अच्छी बात है कि रवि शास्त्री को अपनी टीम पर भरोसा है. लेकिन उन्हें इस तरह के बयान से बचना चाहिए. इससे टीम पर अतिरिक्त दबाव बनता है. एक बार अगर वे हारने लगें तो उनकी इसके लिए काफी आलोचना होने लगती है.’

ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना नहीं होगा
स्टीव वॉ ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना मुश्किल होगा. हमारा गेंदबाजी आक्रमण विश्व क्रिकेट की किसी भी टीम जितना अच्छा है और हम विकेट हासिल कर सकते हैं. अगर हम बल्लेबाजी में पहली पारी में 350 रन बना लेते हैं तो मुझे लगता है कि हमें हराना काफी मुश्किल होगा. कोई ना कोई दूसरे खिलाड़ी की जगह आकर अच्छा प्रदर्शन करता है, यह खेल की प्रकृति है.’ वॉ ने छह दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के बारे में कहा, ‘मुझे भरोसा है कि हम ऑस्ट्रेलिया में जीत सकते हैं लेकिन यह करीबी सीरीज होगी.’

स्मिथ, वार्नर का न होना भारतीय टीम में कोहली, रोहित के न होने के समान: गांगुली 
इस बीच, पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने टीम इंडिया के इस दौरे के पहले दोनों टीमों की तुलना की है. उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के होने की संभावना बेहद कम है क्योंकि इन दोनों पर बैन लगा हुआ है. उनकी संभावित अनुपस्थिति ‘बहुत बड़ी बात’ होगी. यह भारतीय टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा के न होने के समान है. इससे ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी कमजोर हो जाएगी. गांगुली ने कहा भारत के गेंदबाजी आक्रमण को देखते हुए यह उसका ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *