रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के कटोरा तालाब स्थित बंगले में शुक्रवार की रात पार्टी के कोषाध्यक्ष गजराज पगारिया और भिलाई के नेता विजय निजामन के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार की रात दोनों ही नेताओं में पहले तो किसी पुराने लेनदेन के मुद्दे को लेकर बहस शुरू हुई और एक-दूसरे पर ताने कसने लगे, लेकिन थोड़ी ही देर में बात बढ़ गई और दोनों ने आपस में मारपीट शुरू कर दी. वहीं झगड़े के बाद दोनों ही नेताओं ने सिविल लाइंस थाने में देर रात मामला दर्ज कराया है.
पुराने मुद्दे को लेकर हुआ झगड़ा
बता दें झगड़े में दोनो ही नेताओं को कई चोटें आई है. जिसके बाद दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक ‘विधानसभा चुनावों को देखतेहुए शुक्रवार को जेसीसी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के कटोरा तालाब स्थित सागौन बंगले में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी. बैठक के दौरान अजीत जोगी और अमित जोगी दोनों ही बंगले में थे, लेकिन बैठक में मौजूद नहीं थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर विजय निजामन और गजराज पगारिया में बहस शुरू हुई. जिसके बाद दोनों में जमकर मारपीट हो गई.’
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों ही नेताओं ने इस बात का भी लिहाज नहीं किया कि वह प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के बंगले में हैं. दोनों ने आपस में मारपीट शुरू कर दी और एक-दूसरे के कपड़े भी फाड़ दिए. जब बंगले में मौजूद लोगों ने उन्हें अलग करना चाहा तो उनसे आपसी मुद्दा होने की बात कहकर दूर कर दिया. पुलिस ने दोनों ही नेताओं की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी दोनों में से किसी भी नेता की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं पार्टी के दो दिग्गज नेताओं में हुए झगड़े के बाद जोगी बंगले का माहौल भी काफी तनावपूर्ण हो गया है.