BIG BREAKING : 12-18 साल के बच्‍चों को भी लगेगा कोविड रोधी टीका, DGCI ने भारत बायोटेक के वैक्‍सीन को दी मंजूरी

नई दिल्ली। देश में बढ़ रहे कोरोना के नए खतरे के बीच 12-18 साल के लोगों में कोरोना का टीका लगाए जाने की मंजूरी मिल गई है। कोरोना वायरस के वैरिएंट ओमिक्रोन के खतरे के बीच DGCI ने भारत बायोटेक के वैक्‍सीन को 12 से 18 साल के बच्‍चों व किशोरों पर आपातकालीन इस्‍तेमाल को लेकर मंजूरी दे दी है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इसे लेकर लगातार चर्चा जारी थी, जिस पर अब बड़ा फैसला सामने आया है।