पटना। पटना में आज उपेंद्र कुशवाहा की अध्यक्षता में आरएलएसपी की बैठक हो रही है. बिहार एनडीए में सीट बंटवारे और गठबंधन को लेकर इस बैठक में चर्चा हो रही है. हालांकि सीट शेयरिंग को लेकर फिलहाल किसी तरह की आधिकारिक चर्चा नहीं की गई है, लेकिन कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि उपेंद्र कुशवाहा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.
लेकिन इस बीच आरएलएसपी के विधायक ने ललन पासवान ने उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. उन्होंने दावा ठोकते हुए कहा है कि असली आरएलएसपी हमारी है. उन्होंने कहा है कि आज आरएलएसपी की बैठक में सिर्फ कुशवाहा शामिल हुए हैं.
साथ ही ललन पासवान ने कहा है कि उपेंद्र कुशवाहा आरएलएसपी नहीं महागठबंधन की मीटिंग कर रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा अकेले महागठबंधन में जाएंगे. आज से आरएलएसपी खत्म हो चुकी है. ये असली आरएलएसपी नहीं है.
आपको बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की पूरी कोशिश की, लेकिन मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की वजह से अमित शाह से मुलाकात नहीं हुई.