जम्मू-कश्मीर से राज्यपाल के तौर पर हटाकर गोवा और फिर मेघालय भेजे जाने के बाद से सत्यपाल मलिक लगातार अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। वो अक्सर केंद्र की आलोचना करते नजर आते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। हरियाणा में खाप की एक सभा में शामिल होने आए मलिक ने किसानों को सरकार बदलने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि धरने से कुछ नहीं होगा, राज बदलो और दिल्ली में बैठो।
रिपोर्ट के मुताबिक, सत्यपाल मलिक रविवार (6 मार्च 2022) को जींद जिले के कंडेला गाँव की खाप और माजरा खाप की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए लाल किले में तिरंगे का अपमान करने वाले कथित किसानों का बचाव किया।
उन्होंने कहा, “लाल किले का सपना दिखा दे। ये सब खड़े हो जाएँगे। हुआ भी वही 6 महीने में तो नहीं 10 महीने में ये लाल किले पर चढ़ गए। इसके बाद मैंने केंद्र से कहा कि लाल किले पर हमारा हक है। हमारे लड़कों को दोषी मत बनाओ। इनपर मुक़दमे मत करो। ठीक है चले गए लाल किले पर चढ़ा दिया अपना झंडा। वो कोई पार्टी का झंडा नहीं था। निशान साहब था, जिसके लिए हजारों सिखों ने कुर्बानी दी थी।”
#Meghalaya #Governor #SatyapalMalik defends the unfurling of #NishanSahib flag by some youths at #RedFort. "Stay United and form your own government in next polls", he says while predicting drugging to BJP in western #UPElections2022. #FarmersAgitation. @thetribunechd pic.twitter.com/Yiqiacy0Pr
— Deepender Deswal (@deependerdeswal) March 6, 2022
सत्यपाल मलिक यहीं नहीं रुके। उन्होंने किसानों को भड़काते हुए कहा, “अगर आप इकट्ठा नहीं रहोगे, अपने सवालों को नहीं समझोगे तो यही होगा। लड़ने की आदत डालो। दो साल बाद चुनाव है। इकट्ठा होकर वोट करोगे तो ये सब दिल्ली से भाग जाएँगे। किसानों का राज होगा। किसी से कुछ माँगने की जरूरत नहीं होगी। यूपी के चुनाव का नतीजा भले नहीं आया पर मैं पश्चिमी यूपी घूमा हूँ और वहाँ का बता रहा हूँ। किसी गाँव में कोई मंत्री घुस नहीं पाया। स्मृति ईरानी को तो कई किलोमीटर दौड़ाया। मैं ये कहना चाहता हूँ कि राज बदलो, अपना राज बनाओ। लोग तुमसे भीख माँगेंगे, तुम्हें भीख माँगने की जरूरत नहीं होगी।” मलिक ने किसानों को कहा कि लाल किले में अपना झंडा फहराओ।