हस्तिनापुर वासियों पर नहीं चला बिकिनी गर्ल का जादू, जमानत जब्त

लखनऊ (आई वाच न्यूज़ नेटवर्क)। यूपी की हस्तिनापुर सीट इस बार जबरदस्त चर्चा में रही, इसकी वजह थी कांग्रेस उम्मीदवार अर्चना गौतम, जिन्हें लेकर हिंदू संगठनों ने जमकर विरोध किया था, एक हिंदुत्ववादी नेता ने तो यहां तक कह दिया था कि चुनाव जीतने पर अर्चना का सिर कलम कर दिया जाएगा, अर्चना को बिकिनी गर्ल के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि वो 2018 में मिस बिकिनी गर्ल इंडिया का अवॉर्ड जीत चुकी हैं, ग्लैमर इंडस्ट्री में तो वो कुछ खास पहचान नहीं बना पाई, उन्होने देश की सेवा के नाम पर राजनीति में अपनी किस्मत आजमाई, हालांकि यहां भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

नाकाम रही कांग्रेस की कोशिश

दरअसल बिकिनी गर्ल के नाम से मशहूर अर्चना गौतम अपनी विधानसभा सीट से हार गई, जीहां, हस्तिनापुर सीट पर बीजेपी विधायक दिनेश खटीक ने जीत हासिल की, भले ही मुकाबला बीजेपी और सपा के बीच रहा, लेकिन कांग्रेस ने भी भरपूर कोशिश की, लेकिन कुछ खास नहीं कर सकी, अर्चना गौतम पांचवें नंबर पर रही, वो अपना जमानत तक नहीं बचा सकी।

कुछ ऐसा रहा अर्चना गौतम का संघर्ष

मेरठ की हस्तिनापुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अर्चना गौतम अपने संघर्ष को बयां किया था, कि कभी-कभी वो 20 रुपये में एक खाली सिलेंडर देती थी, वो घर-घर भैंस का दूध पहुंचाती थी, अर्चना के पिता पुलिस में चतुर्थ वर्ग कर्मचारी थे, उनकी मां ने अपने कान की बाली गिरवी रख दिये थे, उन्हें एक्टिंग के लिये मुंबई भेजा था, हालांकि फिल्म इंडस्ट्री में भी उन्हें उम्मीद के मुताबिक पहचान नहीं मिली।

जल्द रिलीज होगी आईपीएल फिल्म

अर्चना ने साउथ की कुछ फिल्मों में काम किया है, बहुत जल्द उनकी आईपीएल रिलीज होने वाली है, जिसकी कुछ झलकियां उन्होने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी, अर्चना 2014 में मिस यूपी रह चुकी हैं,  2018 में मिस बिकिनी इंडिया रही, वो मलेशिया में मिस बिकिनी वर्ल्ड में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं, एक्ट्रेस ने ग्रेट ग्रैंड मस्ती, हसीना पारकर, बारात कंपनी, जंक्शन वाराणसी जैसी फिल्मों में काम किया है।