टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस समय काफी सुर्खियों में हैं. पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. वैसे पंत के लिए कप्तानी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम इंडिया को पहले टी20 में हार का सामना करना पड़ा था.
पंत महज 24 साल की उम्र में ही करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित कर चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऋषभ पंत ने साल 2020 में 29.19 करोड़ रूपए की कमाई की थी. वहीं 2021 में पंत की कुल नेटवर्थ 5 मिलियन डॉलर रही. फिलहाल ऋषभ पंत का कुल नेटवर्थ लगभग 8.5 मिलियन डॉलर (66.42 करोड़ रुपये) है.
ऋषभ पंत का घर काफी शानदार है. घर के कमरों में काफी स्पेस है और फर्नीचर भी अच्छी तादाद में हैं. कमरों की डिजाइन काफी मॉडर्न है और दीवारों पर पेंटिंग्स भी बनी हुई हैं.
ऋषभ पंत एक विकेटकीपर हैं, ऐसे में उन्हें कुछ ज्यादा ही फिटनेस पर ध्यान देना होता है. ऐसे में ऋषभ पंत ने अपने घर में एक छोटा सा जिम भी बनवाया है. पंत की फैमिली में बहन साक्षी और मां सरोज शामिल हैं.
बाएं हाथ के बैटर ऋषभ पंत कारों के काफी शौकीन हैं. कार कलेक्शन में मर्सिडीज, ऑडी 8 और फोर्ड कारें शामिल हैं. इन कारों की कीमत करोड़ों में है.
ऋषभ पंत पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. पंत कुछ सालों से ईश नेगी को डेट कर रहे हैं. ईशा नेगी उत्तराखंड की रहने वाली हैं और पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं. आईपीएल 2022 में भी ईशा नेगी पंत को चीयर करते दिखी थीं.
ईशा नेगी अपनी ग्लैमरस अदाओं के चलते इंस्टाग्राम पर काफी लोकप्रिय हैं. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ईशा अक्सर स्टाइलिश फोटो शेयर करती रहती हैं, जिसमें वह ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न स्टाइल पोशाकों में नजर आती हैं.
सभी फोटो क्रेडिट: (bcci/instagram)