धोनी-गावस्कर सब छूटे पीछे, शिखर धवन ने रचा इतिहास

शिखर धवन की कप्तानी पारी के दम पर टीम इंडिया ने पहले वनडे में मेजबान वेस्टइंडीज को 3 रन से हरा दिया, इसके साथ ही टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढत बना ली है, शिखर धवन ने 99 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 97 रनों की शानदार पारी खेली, हालांकि उन्हें शतक से चूकने का मलाल जरुर होगा, गब्बर को मैन ऑफ द मैच दिया गया, इस पारी के दम पर धवन, धोनी, रोहित शर्मा, गावस्कर और मोहम्मद अजहरुद्दीन को पछाड़ते हुए उम्रदराज खिलाड़ी का एक रिकॉर्ड अपने नाम कर गये।

उम्रदराज कप्तान

शिखर धवन अब वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के लिये अर्धशतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गये हैं, धवन ने ये कारनामा 36 साल 229 दिन की उम्र में किया, इससे पहले ये रिकॉर्ड मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम था, जिन्होने साल 1999 में 36 साल 120 दिन की उम्र में अर्धशतकीय पारी खेली थी।

वनडे में अर्धशतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय कप्तान

शिखर धवन- 36 साल 229 दिन
मोहम्मद अजहरुद्दीन- 36 साल 120 दिन
सुनील गावस्कर- 35 साल 225 दिन
महेन्द्र सिंह धोनी – 35 साल 108 दिन
रोहित शर्मा – 35 साल 73 दिन

6ठीं बार नर्वस नाइनटीज के शिकार

शिखर धवन के वनडे करियर में ये 6ठीं बार हुआ है, जब वो 90 का आंकड़ा पार तो किया, लेकिन शतक नहीं बना सके, सबसे ज्याद नर्वस 90 में आउट होने के मामले में सचिन तेंदुलकर (18), मोहम्मद अजहरुद्दीन (7) के बाद तीसरे नंबर पर हैं, धवन पिछले तीन साल से शतक नहीं लगा पाये हैं, वनडे क्रिकेट में उन्होने आखिरी शतक विश्वकप 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था।