ममता बनर्जी के मंत्री ने अचानक दिया इस्तीफा, कोलकाता मेयर पद भी छिना

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य के आवास एवं दमकल सेवा मंत्री सोवन चटर्जी ने मंगलवार को कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है और उनसे कोलकाता मेयर का पद भी छोड़ने को कहा गया है. ममता ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्होंने यह इच्छा पहले भी चार-पांच बार जाहिर की थी…हमें लगा कि वह (अपनी गलतियां) महसूस करेंगे. उन्होंने आज इस्तीफा दे दिया और हमने इसे स्वीकार कर लिया है. उनसे शहर के मेयर का पद भी छोड़ने को कहा गया है.’

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस्तीफा राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी के पास भेज दिया गया है. सोवन का विभाग राज्य के शहरी विकास एवं नगर निकाय मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम को दिया गया है. उनके पास चटर्जी के दो विभागों की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी रहेगी. वहीं, कोलकाता नगर निगम आयुक्त खलील अहमद को नगर निकाय का कामकाज देखने के लिए कहा गया है.

जब फोन से चटर्जी से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि मीडिया से बातचीत करने में उनकी दिलचस्पी नहीं है. राजभवन में उच्च पदस्थ एक अधिकारी ने पुष्टि की कि सरकार से एक सीलबंद लिफाफा मिला है.

उन्होंने हालांकि स्पष्ट किया कि पत्र की सामग्री के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि हमें राज्य सरकार से एक सीलबंद लिफाफा मिला है जिसे कल दार्जिलिंग में राज्यपाल को भेजा जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *