Ali Asgar का छलका दर्द, स्क्रीन पर दादी बनना बच्चों के लिए बना मुसीबत, बोले- बेटे को स्कूल में चिढ़ाते थे

कपिल शर्मा शो में दादी के कैरेक्टर से सबको हंसाने वाले अली ने दर्शकों पर अपनी गहरी छाप छोड़ी है. एक दशक से अली अलग-अलग तरह के कैरेक्टर्स निभा कर कॉमेडी कर रहे हैं. लेकिन अली असगर आजकल झलक दिखला जा 10 के स्टेज पर डांस करते दिखाई दे रहे थे. फिर भी अली का दादी वाला कैरेक्टर ही लोगों को पहले याद आता है. इस बात से खुद अली का बेटा भी परेशान है. झलक से बाहर हुए अली ये बताते हुए काफी इमोशनल हो गए कि उनके निभाए कैरेक्टर्स को लेकर बेटे को स्कूल में ट्रोल किया जाता था.

झलक दिखला जा 10 से अली बाहर होने वाले पहले कंटेस्टेंट हैं. शो से बाहर होने के बाद अली ने मीडिया से बात की और अपने कुछ इमोशनल पलों को शेयर किया. अली ने बताया कि कॉमेडी शो में उनके निभाए फीमेल कैरेक्टर्स ने उनके बच्चों को मुश्किल में डाल दिया था. अली ने कहा- ‘मेरे बच्चों को स्कूल में चिढ़ाया जाता था. मैं दादी का कैरेक्टर निभाने के लिए इसलिए भी सोच में पड़ गया था. मेरे बच्चे 4थी और 5वीं क्लास में थे. उन्हें चिढ़ाया जाता था.’

अली ने कहा- ‘मैंने एक बार बसंती का रोल प्ले किया था. मेरे बच्चों को कहा गया- अरे इसका बाप बसंती है, इसकी दो दो मां है. एक शनिवार हम सब साथ में डिनर कर रहे थे. और टीवी पर मेरे आने वाले शो की अनाउंसमेंट हुई कि मैं बहू की तरह आऊंगा. मेरा बेटा अचानक उठ खड़ा हुआ और बोला कि आप को और कुछ आता नहीं है? बेचारा छोटा बच्चा मुझसे पूछ रहा है कि मुझे और कुछ आता है कि नहीं. फिर उसने मुझे बताया कि कैसे उसे स्कूल में चिढ़ाया जाता है, क्योंकि मैं सिर्फ फीमेल कैरेक्टर प्ले करता हूं.’

मुझे नामर्द कहा गया

अली ने अपनी बात को आगे कहते हुए बताया- ‘मैंने सब कुछ इग्नोर कर दिया उस दिन, लेकिन एक बार फिर ऐसे ही एक संडे को, मैं एक बार फिर फीमेल ड्रेसअप में दिखा. मेरा बेटा कुछ नहीं बोला और खाने पर से उठ के चला गया. मैंने डिसाइड कर लिया कि मैं अब फीमेल कैरेक्टर नहीं करूंगा. जब मैंने ऐसा करना शुरू किया तो यकीन मानिए मेरे पास कोई काम नहीं था. मैं 9 महीने तक हर काम को मना ही करता रहा. मुझे सिर्फ फीमेल के ही रोल्स मिलते थे. मैं एक एक्टर हूं. मैं करता हूं ऐसे रोल्स और ऐसा नहीं है कि मैंने और कोई किरदार नहीं निभाए हैं. लेकिन जब मैंने कॉमेडी करनी शुरू की, मुझे इसी में ढाल दिया गया. मुझे ट्रोल भी किया गया. उल्टा पुल्टा लिखा गया…नामर्द, मर्द बन बेशर्म. मैंने हमेशा इग्नोर किया.’

अली ने बताया कि उन्हें झलक शो कर कितना अच्छा लगा था. वो इसे बहुत मिस करेंगे. ये प्लेटफॉर्म किसी काम को अच्छा या बुरा करने को लेकर नहीं बल्कि अपना बेस्ट करने को लेकर है. अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आकर कुछ बेहतर परफॉर्म करने पर है.