बिहार में गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के बाद जहां जदयू नेताओं के हमले तेज हो गए हैं, वहीं दूसरी ओर अब बीजेपी भी जदयू को करारा जवाब देने में जुटी है. राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर जमकर निशाना साधा है.
सुशील मोदी ने ललन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि आप कौन और किस आंदोलन से निकले हैं. हमने तो आपका नाम 1995 में पहली दफा सुना था. सुशील मोदी ने कहा कि ललन जी आप भूल गए कि आप 43 विधायकों वाली पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अमित शाह 1300 विधायकों वाली पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं.
‘अमित शाह की सफल रैली से महागठबंधन निराश’
सुशील मोदी ने कहा कि ललन आप भूल जाते हैं, आप एक बार भी एमएलए का चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं कर पाए. अमित शाह पांच बार के विधायक हैं. एक बार तो डेढ़ लाख वोट से चुनाव जीते थे. लोकसभा का चुनाव 5.5 लाख वोट से जीते हैं. आप तीन बार सांसद बने तो भाजपा की कृपा से बने हैं. अगर बीजेपी नहीं होती तो आप एमपी नहीं बनते. आप 2014 में अकेले लड़े तो 1 लाख वोट से चुनाव हार गए.