टीम इंडिया में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की लंबे समय के बाद टी20 टीम में वापसी हो चुकी है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हो चुके हैं। दरअसल, बुधवार यानी 28 सितंबर को अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले से पहले, प्रैक्टिस सेशन के दौरान पीठ दर्द की शिकायत थी।
इस वजह से उन्हें मेडिकल टीम ने आराम देने की सलाह दी और उन्हें पहले टी20 मुकाबले से बाहर रखा गया। मैच के अगले ही दिन यानी वीरवार को बीसीसीआई ने ये खबर दी के वें अब साउथ अफ्रीका और टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं हैं। जिसके बाद अफ्रीका के खिलाफ बचे हुए टी20 मुकाबलों के लिए सिराज (Mohammed Siraj) टीम में शामिल किया गया।
लेकिन इसी बीच कुछ लोगों का ये मानना है कि सिराज (Mohammed Siraj) को मौका देकर बीसीसीआई ने गलती की है, उनकी (Mohammed Siraj) जगह टीम में दूसरे खिलाड़ियों को शामिल करना चाहिए था। तो आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि सिराज (Mohammed Siraj) की जगह टीम में किन खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता था……
Mohammed Siraj की जगह ये 3 खिलाड़ी थे हकदार
उमरान मलिक
इस साल टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले उमरान मलिक (Umran Malik) को पिछले कुछ समय से नजरअंदाज किया जा रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में शानदार प्रदर्शन दिखाने के बाद उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली थी। मलिक ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 14 मैच में गेंदबाजी कर 22 विकेट ली। उन्होंने पूरे सीजन अपनी तेजतर्रार गेंदबाजी से सबको खूब प्रभावित किया।
इसी वजह से उन्हें जुलाई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज में पहली बार टीम का हिस्सा बनाया गया। मलिक ने अभी तक भारत की ओर से तीन ही मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 3 विकेट अपने नाम किए। आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी को टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने और खुद को साबित करने का ज्यादा मौका नहीं मिला है। ऐसे में अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में सिराज (Mohammed Siraj) की जगह टीम में उमरान ले सकते थे।
टी. नटराजन
उन्हें आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में भारत की ओर से टी20 मुकाबला खेला था, जहां उन्होंने एक ही सफलता हासिल की। इसके बाद से उनको टीम में जगह नहीं मिली और उनकी लगातार अनदेखी की गई। हालांकि आईपीएल 2022 में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने टीम के लिए खेले गए 11 मुकाबलों में 18 विकेट हासिल की। इस आंकड़े के साथ वें टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज रहे।
आवेश खान
भारतीय बोर्ड तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को मोहम्मद सिराज को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में शामिल कर सकती है। आवेश को भारत की ओर से कई मुकाबले खेलने का मौका दिया गया। भारत की सरजमीं पर आवेश का प्रदर्शन कमाल का रहा है।
भारत में आवेश ने टीम के लिए अब तक कुल सात मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6 विकेट अपने खाते में जमा की। इस दौरान उन्होंने अपने करियर का पहला मेडन ओवर भी डाला। वहीं, इन मुकाबलों में उनका इकानॉमी रेट 7.39 का रहा। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए आवेश टीम के लिए सही चयन साबित हो सकते थे।